scorecardresearch
 

न्‍यूज फ्लैश: मुंबई सीरियल ब्‍लास्‍ट, 21 लोगों की मौत और 141 घायल

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
02:37 AM: अमेरिका के खुफिया विशेषज्ञ ने कहा, मुंबई में हुए धमाके भारत-पाक संबंध को जटिल कर सकते हैं.
01:20 AM: केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम मुंबई में. दादर कबूतरखाना और ओपेरा हाउस का दौरा किया.
12:40 AM: मुंबई सीरियल ब्‍लास्‍ट: हालात का जायजा लेने पहुंचे गृहमंत्री पी चिदंबरम.
12:30 AM: उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा ये हमले देश को अस्थिर करने के मकसद से किए गए हैं.
12:10 AM: पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रपति ने मुंबई में हुए आतंकी हमलों की निंदा की
11:51 PM: मुंबई में सीरियल ब्‍लास्‍ट में मरने वालों की संख्‍या 21 हुई, 141 लोग घायल
देखें मुंबई पर हुए आतंकी हमले की कुछ और तस्‍वीरें
11:10 PM: अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, हम भारत की जनता के साथ हैं
देखें मुंबई पर हुए आतंकी हमले की कुछ और तस्‍वीरें
10:40 PM: मुंबई में सीरियल ब्‍लास्‍ट में मरने वालों की संख्‍या 21 हुई, 113 लोग घायल
10:20 PM: मुंबई में हुए सीरियल धमाकों के बाद पीएम ने लोगों से संयम बरतने को कहा
मुंबई हमलों से आहत ऐश्‍वर्या ने नहीं लिया सम्‍मान
10:18 PM: अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने मुंबई में हुए धमाकों की निंदा की
10:15 PM: मुंबई धमाके में मरने वालों की संख्‍या 20 हुई. 113 लोगों के घायल होने की खबर.
आतंकी हमलों से फिर दहली मुंबई
10:14 PM: मुंबई में सीरियल धमाकों के मामले में इंडियन मुजहिदीन के दो लोग गिरफ्तार.
09:55 PM: संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी ने मुंबई में हुए सीरियल धमाकों की निंदा की
09:51 PM: मुंबई के सांताक्रूज इलाके में संदिग्‍ध बैग मिलने से सनसनी फैल गई है. लोकल पुलिस स्‍टेशन को खबर दी गई है. जांच जारी है.
चिदंबरम ने कहा, ये धमाका आतंकियों की सोची समझी साजिश
09:42 PM: मुंबई धमाके में 17 के मरने की पुष्टि, 100 से ज्‍यादा घायल.
09:04 PM: मुंबई में हुए धमाकों के पीछे लश्‍यर का आईएम की साजिश: गृह मंत्रालय
09:01 PM: मुंबई के मुख्‍यमंत्री चव्‍हाण ने कहा, सीरियल धमाकों में 13 लोग की मौत और 81 लोग घायल हुए हैं.
वीडियो देखें: मुंबई पर आतंकी हमला
08:55 PM: मुंबई धमाका: चिदंबरम ने कहा, एनआईए की टीम मुंबई भेजी जा चुकी है
08:46 PM: प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से उन्हें सिलसिलेवार धमाकों के संबंध में लगातार जानकारी देने के लिए कहा.
08:44 PM: मुंबई पुलिस कमिश्‍नर अरूप पटननायक ने कहा है कि सिलसिलेवार विस्फोटों में 10-15 लोगों के मारे जाने की आशंका है.
08:30 PM: प्रधानमंत्री ने मुंबई में हुये सिलसिलेवार विस्फोट को लेकर गृह मंत्री पी चिदंबरम से भी बात की.
08:20 PM: सीरियल धमाके के बाद मुंबई के मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने आपात बैठक बुलाई
08:18 PM: पुलिस ने 9 के मारे जाने की पुष्टि की, दिल्‍ली में भी हाई अलर्ट जारी.
08:15 PM: दिल्‍ली से फोरेंसिक टीम मुंबई रवाना, एनएसजी अलर्ट पर.
07:59 PM: मुंबई के झावेरी बाजार इलाके में हुए धमाके में 15-20 लोगों के मारे जाने की खबर.
07:09 PM: मुंबई में ओपेरा हाउस के पास ब्‍लास्‍ट, 2-3 जगह धमाके की खबर. पुलिस को फोन पर मिली ब्‍लास्‍ट की सूचना, मौके के लिए रवाना हुई पुलिस, दादर इलाके में कबूतरखाने के पास भी धमाके की खबर, ओपेरा हाउस, कबूतरखाना और झावेरी बाजार में ब्‍लास्‍ट.
07:05 PM: गुरुदास कामत ने कहा, मैं सक्रिय राजनीति से हट रहा हूं
06:07 PM: प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने गुरुदास कामत का इस्‍तीफा मंजूर किया.
05:55 PM: यूपी सरकार ने दिए सीएमओ डॉक्‍टर सचान हत्‍या मामले की सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है.
05:21 PM: चंडीगढ़ में रिश्‍वत लेने के आरोप में असिस्‍टेंट आईजी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार.
05:21 PM: दिल्‍ली: जंतर मंतर पर जेडीयू का मंच लूटा, कई नेता मंच पर मौजूद
04:26 PM: पीएम के बयान पर कांग्रेस की सफाई, पीएम ने नहीं कहा अंतिम फेरबदल.
04:26 PM: उत्तर प्रदेश में लखिमपुर खीरी के सोनम मर्डर केस में पहला पोस्‍टमार्टम करने वाले डॉक्‍टरों के खिलाफ मामाल दर्ज कर लिया गया है.
03:55 PM: एनआईएस पटियाला में मेडिकल ऑफिसर डाक्‍टर नंदी की पिटाई
03:40 PM: कालका हादसे की एसआईटी से जांच कराने की मांग, इलाहाबाद हाइकोर्ट में याचिका दायर
02:42 PM: अंबाला जिले के नारायणगढ़ इलाके में एक नदी की धारा की चपेट में आ जाने से सेना के दो वाहन सहित उनमें सवार 6 सैन्यकर्मी बह गये.
01:25 PM: पीजे थामस ने दिल्ली हाईकोर्ट में नए सीवीसी नियुक्ति रोकने की अर्जी दी. पी जे थॉमस पूर्व सीवीसी हैं.
12:43 PM: चीफ कमिश्नर रेल सेफ्टी प्रशांत कुमार कानुपर स्टेशन पहुंचे. ड्राइवर और गार्ड का बयान दर्ज होगा. मलवां रेल हादसे की जांच कर रहे हैं प्रशांत.
12:38 PM: असम रेल हादसे में 16 संदिग्ध लोग गिरफ्तार.
12:30 PM: मुंबई गोरेगांव वेस्ट में हुआ हादसा, बिल्डिंग का स्लैब गिरने से एक व्यक्ति घायल.
11:58 AM: भाजपा नेता गडकरी, राजनाथ, कलराज, कटियार ने राष्ट्रपति से मिलकर माया सरकार के खिलाफ ज्ञापन दिया.
11:48 AM: मुंबई के कई इलाकों भारी बारिश. सायन, नडाला, माटुंगा, दादर, माहिम, लोअर परेल में बारिश. बारिश के चलते उड़ानों पर असर.
11:20 AM: दरभंगा: तोडफोड़ मामले में सांसद कीर्ति आजाद गिरफ्तार, जमानत पर रिहा
11:16 AM: दिल्ली पुलिस ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया, 5 लड़कियों समेत दो दलाल गिरफ्तार. कबज्जे से ऑड़ी और सेट्रो कार जब्त, गिरफ्तारियां दिल्ली के महरौली से हुई.
11:10 AM: मोस्ट वांटेड की नई लिस्ट में दाऊद इब्राहिम नंबर वन मोस्ट वांटेड.
11:00 AM: 14 जुलाई से वैशाली तक चलेगी मेट्रो, जीडीए को खबर नहीं.
10:47 AM: सीबीआई ने भारत में काम कर रहे एक विदेशी बैंक से मैक्सिस और एयरसेल के डील की डिटेल मांगी है. गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीएमके नेता दयानिधि मारन इसी डील को लेकर घेरे में हैं.
10:37 AM: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण की पत्नी का पर्स ट्रेन में चोर ने उड़ा ले गए. मुख्यमंत्री की पत्नी किसी खास समारोह में शिरकत कर पुणे से जलगांव लौट रही थीं.
10:27 AM: बरेली के दरगाह पीर रतन नाथ मंदिर में लड़कियों के जींस और स्कर्ट पहन कर आने पर पांबदी लगा दी गई हैं. दिल्ली से प्रबंधन समिति ने ये फरमान जारी किए हैं.
10:17 AM: अमेरिका में एक भारतीय युवक की हत्या किए जाने की खबर है. हरियाणा के कुरूक्षेत्र का रहनेवाला दीपक शर्मा इंडियाना के एक शॉपिंग मॉल में नौकरी करता था और दो साल पहले ही अमेरिका नौकरी की तलाश में गया था. इंडियाना पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
10:07 AM: इलाहाबादः बदमाशों ने वकील की गोली मार कर हत्या की.
10:00 AM: मुंबई एयरपोर्ट पर बारिश, बारिश से उड़ानों पर असर.
09:06 AM: स्वार्थी तत्वों ने चलाया अभियानः वीरप्पा मोइली.
09:02 AM: भाई के अंतिम संस्कार में शरीक होने कंधार पहुंचे करजई.
08:55 AM: नोएडा एक्‍सटेंशन पर कोर्ट का निर्देश, ब्‍याज समेत निवेशकों को पैसे लौटाए जाएं.
07:26 AM: दूसरे के पापों की सजा मुझे क्यों: वीरप्पा मोइली
07:20 AM: गुरूदास कामत ने इस्तीफा दिया.

Advertisement
Advertisement