scorecardresearch
 

कराची में विमान दुर्घटनाग्रस्त 21 के मरने की आशंका

पाकिस्तान के कराची शहर में शुक्रवार की सुबह एक निजी चार्टर विमान उड़ान भरने के तत्काल बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें कम से कम 21 लोगों के मारे जाने की आशंका है. इनमें कुछ विदेशी नागरिक भी हैं.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान के कराची शहर में शुक्रवार की सुबह एक निजी चार्टर विमान उड़ान भरने के तत्काल बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें कम से कम 21 लोगों के मारे जाने की आशंका है. इनमें कुछ विदेशी नागरिक भी हैं.

टीवी समाचार चैनलों पर नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारी के हवाले से बताया गया कि एक अमेरिकी तेल कंपनी के कर्मियों को ले जा रहे जेएस एयर के बीचक्राफ्ट 1900सी विमान में 19 यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे. उन्होंने बताया कि विमान में कुछ विदेशी भी थे.

कराची हवाई अड्डे से सुबह सवा सात बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद पायलट ने नियंत्रण कक्ष को इंजन के खराब होने की सूचना दी. पायलट को विमान उतारने के लिए कहा गया.

पाकिस्तानी सेना की उड्डयन इकाई के नियंत्रण वाले हवाई अड्डे में जैसे ही विमान उतरा, वह आग की लपटों से घिर गया. समाचार चैनलों ने खबर दी कि विमान जमीन पर किसी चीज से नहीं टकराया.

Advertisement

सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर आग बुझाने के बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि विमान में किसी के जीवित बचने की कोई संभावना नहीं है. एक एम्बुलेंस में कम से कम 10 शवों को जिन्ना अस्पताल ले जाया गया.

अमेरिकी तेल कंपनी द्वारा किराए पर लिया गया जेएस एयर का विमान कामगारों के एक दल को भितशाह तेल क्षेत्र ले जा रहा था.

Advertisement
Advertisement