scorecardresearch
 

पाक में आत्मघाती हमले में 21 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के कोहाट में पुलिसकर्मियों की आवासीय कालोनी में मंगलवार को विस्फोटक से लदी कार ले जा कर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया जिससे कम से कम 21 लोगों की मृत्यु हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए.

Advertisement
X

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के कोहाट में पुलिसकर्मियों की आवासीय कालोनी में मंगलवार को विस्फोटक से लदी कार ले जा कर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया जिससे कम से कम 21 लोगों की मृत्यु हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए.

Advertisement

हमलावरों ने रमजान के अवसर पर दिन भर के रोजे के बाद शाम को होने वाली ‘इफ्तार दावत’ के तुरंत बाद विस्फोट किया. विस्फोट इतना जोरदार था कि कालोनी के करीब 25 क्वार्टर ध्वस्त हो गए. इस धमाके की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी. ये क्वार्टर निचले रैंक वाले पुलिसकर्मियों के लिए बने हैं.

खबर पख्तूनवा प्रांत के लक्की मारवात जिले में एक पुलिस थाने को निशाना बना कर सोमवार को एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया था जिसमे पुलिस कर्मी और बच्चों सहित 20 लोग मारे गए थे. मंगलवार को हुए हमले के बारे में अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 21 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल हुए हैं.

हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने भी नहीं ली है लेकिन संदेह है कि तालिबान उग्रवादियों ने ये हमले किए हैं. समझा जाता है कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान में तेज हुए आत्मघाती हमलों में तालिबान उग्रवादियों का ही हाथ है. टेलीविजन समाचार चैनलों ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि मलबे से 21 शवों को बाहर निकाला गया जिनमे छह बच्चे और आठ महिलाएं शामिल हैं. {mospagebreak}

Advertisement

खबर पख्तूनवा सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री बशीर बिलौर ने बताया कि हमले में महिलाओं और बच्चों सहित 35 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने पुष्टि की कि हमला एक आत्मघाती हमलावर ने किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने विस्फोट से पहले कालोनी के पास एक कार को देखा था. कोहाट के आयुक्त खालिद खान ने मीडिया से कहा कि शायद हमलावरों का असली निशाना पुलिस लाइन हो. यह पुलिस लाइन आवासीय कालोनी के निकट स्थित है. लेकिन यहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध तथा अवरोधक होने के कारण आत्मघाती हमलावर यहां कामयाब नहीं हो पाया हो.

विस्फोट के कारण इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. इसके कारण बचाव अभियान प्रभावित हुआ. घायलों को कोहाट स्थित अस्पताल में पहुंचाया गया है. अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

टेलीविजन समाचार चैनलों ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है कि आतंकवादी ईद-उल-फित्र के त्योहार के दौरान खबर पख्तूनख्वा प्रांत में और आतंकवादी हमलों को अंजाम दे सकते हैं. पुलिस ने संभावित हमले की रिपोर्टों को देखते हुए विगत कुछ दिनों से कोहाट में गश्त और चौकियों पर जांच तेज कर दी है. {mospagebreak}

Advertisement

खबर पख्तूनवा के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन ने बताया कि उग्रवादी इसलिए सुरक्षा एजेंसियों को निशाना बना रहे हैं क्योंकि पुलिस ने तालिबान और उसके नेटवर्क को निशाना बनाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा ‘यह हमला पुलिस को भयभीत करने के लिए किया गया लेकिन उग्रवादियों के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा.’ प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कोहाट में हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद की ऐसी कार्रवाई इस खतरे को खत्म करने के लिए लोगों को मजबूत बनाएगी.

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के मन में इस्लाम के शांतिपूर्ण मजहब के लिए न कोई सम्मान है न मानवता की कोई भावना है. गिलानी ने कहा ‘एक ओर देश बाढ़ से मची तबाही से जूझते हुए संकट के दौर से गुजर रहा है वहीं दूसरी ओर कायर लोगों ने बेकसूर मुसलमानों को उस समय क्रूरता पूर्वक मारा जब वे अपने घरों में अपना रोजा खोल रहे थे.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि हमले के षड्यंत्रकारियों और उनके साथियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
Advertisement