कोलकाता में पांच-छह युवकों ने 21 साल की एक युवती का एक ट्रक के अंदर कथित रूप से सामूहिक बलात्कार कर उसका सामान लूट लिया. फिर उसे एकांत स्थान पर छोड़कर चले गए.
कोलकाता पुलिस आयुक्त एसके पुराकायस्थ ने कहा कि रविवार रात हुए इस अपराध के बारे में आज शाम मादक पदार्थ के आदी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान मोहम्मद हामिद उर्फ राजा के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब हावड़ा जिले के पास स्थित कुलगछिया इलाके की रहने वाली और एक मॉल की कर्मचारी यह युवती कल रात करीब नौ बजे अपने मित्रों के साथ घर वापस आ रही थी.
पुलिस ने कहा कि महिला और उसके दोस्तों ने पार्क सर्कस के लिए एक टैक्सी किराए पर की थी, जहां उसने अपने साथियों को उतारा और फिर वह खिदिरपुर पहुंची जहां से उसे बस से हावड़ा जाना था. पुलिस ने कहा कि जब वह वहां खड़ी थी, उसके सामने एक कार आकर रुकी और पांच-छह युवकों ने उसे चाकू की नोक पर अंदर खींच लिया. इसके बाद कार से वे एक एकांत स्थान पर पहुंचे, जहां युवकों ने युवती को जबरन खींच कर ट्रक में ले जाकर उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया. बाद में इस युवती को उन्होंने बाबूघाट में ही छोड़ दिया.
युवती ने बाद में खुद ही अपनी मां से संपर्क किया. उसे हावड़ा के सरकारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत काफी गंभीर है. पश्िचम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.