प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया. 'मन की बात' कार्यक्रम के 21वें संस्करण की शुरुआत में पीएम मोदी ने देशवासियों और किसानों को अच्छी बारिश की शुभकामनाएं दी.
पुणे और सत्यभामा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सैटेलाइट बनाया, जिसे इसरो मे प्रक्षेपित किया.
- एयरफोर्स में देश की तीन बेटियों ने फाइटर प्लेन में पायलट बनकर हमारा मन बढ़ाया.
- दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में इस बार कुछ और देश शामिल हुए.
- दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बच्चियों के भेजे संदेश को इस अवसर पर सुनाया गया.
- योग के प्रचार को बढ़ाने की बात कही. आयुष मंत्रालय की वेबसाइट पर जाने का आग्रह किया.
- योग को लेकर सभी स्कूल ऑफ थॉट को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध.
- डायबिटीज, डिप्रेशन जैसी कई बीमारियों से योग करके बचा जा सकता है
- लोग भी योग से हुए अपने फायदे की बात को शेयर करें.
- मैं लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्ध हूं, जबकि मन की बात का कई बार मजाक उड़ाया जाता है.
- हमें लोकतंत्र को और मजबूत करना है. आपातकाल की बरसी हमें इसकी याद दिलाता है.
- आपातकाल की दुखद यादें लोकतंत्र पर हमारे यकीन को और मजबूत करता है.
- लोकतंत्र का मतलब सिर्फ वोट देना नहीं होता.
- जनता और सरकार के बीच खाई मिटने से लोकतंत्र मजबूत होता है.
- देश में आपातकाल लगने के बाद दुनिया लोकतंत्र की ताकत देखी.
- देश के तीन लाख लोगों ने ratemygov पर जाकर सरकार का मूल्यांकन किया.
- धीरे-धीरे देश का वक्त बदल रहा है. एक वक्त था कि टैक्स अधिक होने से चोरी की आदत बन गई थी.
- 30 सितंबर तक अघोषित आय का खुलासा कर दें. देशवासी इसका खास ख्याल रखें.
- 30 सितंबर तक अघोषित आय का खुलासा न करने पर संभावित दिक्कतों का सामना करने के लिए तैयार रहें.
- सवा सौ करोड़ की आबादी में सिर्फ डेढ़ लाख लोग हैं जिनकी टैक्सेबल कमाई 50 लाख से ज्यादा है.
- हमें देश के नागरिकों पर पूरा भरोसा है. इन्हें टैक्स चोर नहीं मान सकते.
- हमें देश के करदाताओं को भरोसा दिलाना होगा.
- रसोई गैस सब्सिडी की तरह कालेधन पर भी देश के लोग आगे आएं.
- चंद्रकांत कुलकर्णी नाम के रिटायर सरकारी कर्मी ने स्वच्छता अभियान के लिए पेंशन की रकम दी.
- हम भी सोचें. देश के लोग इसे प्रेरणा की तरह लें. करचोरी करने वाले इसे सबक समझें.
- जल संचय के नाम पर पौड़ी गढ़वाल के संतोष कुमार का संदेश सुनाया गया.
- बारिश का आनंद लें, लेकिन पानी की एक-एक बूंद बचाने की पूरी कोशिश करें.
ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और नरेंद्र मोदी मोबाइल एप्लिकेशन पर पीएम के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना जाता है.
इससे पहले के के संस्करण में पीएम ने जल संरक्षण, स्वच्छ भारत अभियान, कौशल विकास , विकलांग बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, शिक्षण संस्थानों के लिए बुनियादी ढांचे, किसानों की समस्याओं सहित कई मुद्दों पर बात की थी.
#MannKiBaat at 11 AM today. pic.twitter.com/8DQUhGebdt
— PMO India (@PMOIndia) June 26, 2016
पीएम ज्यादातर हर महीने के आखिरी रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम से देश को संबोधित करते हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम बताएं कि कई विदेशी दौरों के बावजूद एनएसजी के मुद्दे पर वह क्यों बुरी तरह नाकाम हो गए.
Sir, I hope u will tell the nation tomo why did u fail so miserably at NSG despite so many foreign visits? https://t.co/cxertqw1Wi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 25, 2016