scorecardresearch
 

लुटियंस जोन में सरकारी बंगलों को कब्जाए बैठे हैं 22 पूर्व मंत्री

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद 22 पूर्व केन्द्रीय मंत्री शानदार लुटियंस जोन के बंगलों पर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं. आरटीआई एक्टिविस्ट सुभाष चन्द्र अग्रवाल द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब में यह जानकारी मिली है.

Advertisement
X
लालू यादव, ए राजा, मुकुल रॉय, एस एम कृष्णा और पवन बंसल
लालू यादव, ए राजा, मुकुल रॉय, एस एम कृष्णा और पवन बंसल

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद 22 पूर्व केन्द्रीय मंत्री शानदार लुटियंस जोन के बंगलों पर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 5 जुलाई, 2013 को आदेश दिया था कि किसी भी मंत्री के पद से हट जाने के एक महीने के बाद उसे अपना सरकारी बंगला खाली करना पड़ेगा लेकिन इस समय इस आदेश की घोर अवहेलना हो रही है.

Advertisement

आरटीआई एक्टिविस्ट सुभाष चन्द्र अग्रवाल द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब में यह जानकारी मिली है. उससे यह भी पता चला है कि भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पूर्व संचार मंत्री ए. राजा ने अपना बंगला 2010 में पद छोड़ने के बाद भी खाली नहीं किया. उनके पास मोतीलाल नेहरू मार्ग में बढ़िया बंगला है. यही हाल उनकी पार्टी के दयानिधि मारन का भी है जिन्होंने 12 जुलाई 2011 को पद छोड़ दिया था लेकिन बंगला नहीं छोड़ा. पू्र्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने अपना पद 27 अक्टूबर 2012 को छोड़ दिया था लेकिन बंगला आज तक नहीं छोड़ा.

कानून तोड़ने वालों की सूची में सबसे ऊपर नाम है आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जिन्होंने 22 मई 2009 में पद छोड़ा था और उसके बाद भी वह 25 तुगलक रोड के शानदार बंगले में काबिज हैं. ध्यान रहे कि लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे और बाद में यूपीए-2 में उन्हें मंत्री भी नहीं बनाया गया था. 11 जनवरी 2013 को उनके बंगले का आवंटन रद्द कर दिया गया था. जब उनसे मकान खाली करने को कहा गया था तो उन्होंने साफ मना कर दिया. उसके बाद उन्हें बंगले से निकालने की कवायद शुरू हुई लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ. बाद में अतिरिक्त भुगतान की शर्त पर उन्हें बंगले में रहने दिया गया.

Advertisement

एक दिलचस्प मामला पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह का भी है जिन्होंने सुरक्षा के आधार पर तीन मूर्ति मार्ग का बंगला खाली करने से मना कर दिया, इतना ही नहीं उन्होंने उसका बाजार दर का किराया जो एक लाख रुपये प्रति माह है, कम करने का आग्रह भी किया. बाद में उसका किराया भी घटा दिया गया.

बंगाल की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सात पूर्व मंत्रियों में से एक ने भी अपना बंगला नहीं खाली किया है. इसी तरह डीएमके के छह पूर्व मंत्री भी शानदार बंगलों पर काबिज हैं.

ये वो 22 पूर्व मंत्री हैं जिन्होंने अपने शानदार सरकारी बंगले खाली करने से इनकार कर दियाः
1. मुकुल रॉय (टीएमसी), पूर्व रेल मंत्री
2. सुदीप बंधोपाध्याय (टीएमसी), पूर्व स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री
3. सुल्तान अहमद (टीएमसी), पूर्व राज्य मंत्री, टूरिज्म
4. सौगत रॉय (टीएमसी), पूर्व राज्य मंत्री शहरी विकास
5. शिशिर अधिकारी (टीएमसी), पूर्व पूर्व राज्य मंत्री ग्रामीण विकास
6. सी एम जटुआ (टीएमसी), पूर्व राज्य मंत्री सूचना एवं प्रसारण
7. एस गांधीसेलव्न (डीएमके), पूर्व राज्य मंत्री केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
8. एम एम कृष्णा (कांग्रेस), पूर्व विदेश मंत्री
9. मुकुल वासनिक (कांग्रेस), पूर्व राज्य मंत्री
10. दिनेश त्रिवेदी (टीएमसी), पूर्व रेल मंत्री
11. अगाथा संगमा (एनसीपी), पूर्व राज्य ग्रामीण विकास
12. सुबोध कांत सहाय (कांग्रेस), पूर्व टूरिज्म मंत्री
13.महादेव सिंह खंडेला (कांग्रेस)
14. ए राजा (डीएमके), पूर्व संचार मंत्री
15. दयानिधि मारन (डीएमके), पूर्व संचार मंत्री
16. विंसेंट एच पाला (कांग्रेस), पूर्व मंत्री जल संसाधन
17. पवन कुमार बंसल (कांग्रेस), पूर्व रेल मंत्री
18. एस एस पलानिमानिकम (डीएमके), पूर्व राज्य मंत्री वित्त
19. डा. एस जगतरक्षण (डीएमके), पूर्व राज्य मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग
20. सीपी जोशी (कांग्रेस), पूर्व मंत्री सड़क परिवहन
21. गिरीश रावत (कांग्रेस), पूर्व मंत्री जल संसाधन
22. डी नेपोलियन (डीएमके), पूर्व राज्य मंत्री सामाजिक न्याय

Advertisement
Advertisement