scorecardresearch
 

फोर्ब्‍स की सूची में 22 भारतीय कंपनियां

अमेरिकी पत्रिका 'फोर्ब्‍स' ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र की 200 'बेस्‍ट अंडर ए बिलियन' कंपनियों की सूची जारी कर दी है. सूची में 22 भारतीय कंपनियों ने जगह बनाई है. दूसरी ओर बिल गेट्स सबसे धनी अमेरिकी घोषित किए गए हैं.

Advertisement
X

अमेरिकी पत्रिका 'फोर्ब्‍स' ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र की 200 'बेस्‍ट अंडर ए बिलियन' कंपनियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 22 भारतीय कंपनियों ने भी जगह बनाई है. लिस्‍ट में उन कंपनियों को शामिल किया गया है, जिनकी बिक्री एक अरब डॉलर से कम है और पिछले तीन साल में जिनकी बिक्री और लाभ में लगातार इजाफा हुआ है. दूसरी ओर बिल गेट्स एक बार फिर सबसे धनी अमेरिकी घोषित किए गए हैं.

चीन की 88 कं‍पनियां 'बेस्‍ट अंडर ए बिलियन' लिस्‍ट में हैं. संख्‍या के हिसाब से भारत सूची में चौथे नंबर पर है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र की 24,155 कं‍पनियों में से 200 छोटे और मझोले आकार की कंपनियों को लिस्‍ट में जगह दी गई है.

दूसरी ओर, इसी पत्रिका ने बिल गेट्स को (57 अरब डॉलर की संपत्ति) सबसे धनी अमेरिकी होने का खिताब दिया है. कुछ महीने पहले यह खिताब उनके मित्र वॉरेन बफे को मिला था. फोर्ब्‍स के 400 सबसे धनी अमेरिकियों की सूची में बिल गेट्स के बाद दूसरे स्‍थान पर 50 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ वॉरेन बफे हैं.

इस सूची में भारतीय मूल के कवितार्क राम श्रीराम 1.7 अरब डॉलर के साथ 281 वें स्‍थान पर, अमर बोस 1.5 अरब डॉलर के साथ 321 वें स्‍थान पर, भारत देसाई व परिवार 1.5 अरब डॉलर के साथ 321 वें स्‍थान पर और विनोद खोसला 1.4 अरब डॉलर के साथ 355 वें स्‍थान पर हैं.

Advertisement
Advertisement