यहां से लगभग 50 किलोमीटर दूर जिले के बदरवास रेलवे स्टेशन पर पहले से खड़ी 1125 इंदौर-ग्वालियर-भिण्ड इंटरसिटी एक्सप्रेस से आज सुबह सामने से आ रही एक मालगाड़ी के टकराने से 22 यात्रियों की मृत्यु हो गई है, जबकि पचास यात्री घायल हुए हैं.
फोटो देखें: शिवपुरी में हुई ट्रेन हादसे की तस्वीरें
भोपाल से आए अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) जे.पी. पाण्डेय ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया कि अब तक 20 यात्रियों के शव क्षतिग्रस्त बोगियों से निकाले जा चुके हैं. मृतकों में से छह यात्रियों की पहचान हो गई है और उनके नाम विजय (भिण्ड), राधाबाई, नकुल (ग्वालियर), गौतम हरी (ग्राम बाजना तहसील सैलाना जिला रतलाम), नागेन्द्र सिंह (एसएएफ जवान) एवं पानबाई जैन (शिवपुरी) बताए गए हैं.
उन्होने कहा कि घटना के समय बदरवास में तेज बारिश हो रही थी और सामने से आई एक मालगाड़ी ने स्टेशन पर खड़ी हुई इंटरसिटी को टक्कर मारी, जिससे उसका इंजन इंटरसिटी के इंजन पर चढ़ गया और सामान्य बोगी सहित उसके तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
स्थान | हेल्पलाइन नंबर |
बदरवास (दुर्घटना स्थल) Advertisement |
07495-245233 |
शिवपुरी |
09752417562 |
इंदौर |
0731-2521044, 0731-2521045, 0731-2521046 |
उज्जैन |
0734-2560167 |
माक्सी |
07363-233048 |
गुना |
0754-2253799; 254778 |
कानपुर |
0512-2323015, 2323016, 2323018 |
फोटो देखें: शिवपुरी में हुई ट्रेन हादसे की तस्वीरें
उन्होने कहा कि घायलों को बदरवास एवं शिवपुरी के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ग्वालियर भेजा गया है. भोपाल, झांसी, गुना एवं बीना से राहत एवं बचाव ट्रेन घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं.
भोपाल से आए अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) जे.पी. पाण्डेय ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना के बाद से बदरवास रेलवे स्टेशन के प्रबंधक राजेन्द्र करारे एवं पांइटमैन महेन्द्र सहित स्टेशन का पूरा स्टाफ फरार है, जबकि स्टेशन प्रबंधक के कमरे से शराब की छह बोतलें मिली हैं.
पाण्डेय ने कहा कि झांसी से सेना के हेलीकाप्टर यहां पहुंच चुके हैं तथा उनका उपयोग राहत एवं बचाव कार्य तथा घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों तक पहुंचाने में किया जा रहा है. राहत कार्य में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) एवं विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के जवानों को लगाया गया है.