scorecardresearch
 

बस खाई में गिरने से 22 यात्रियों की मौत, 24 घायल

उत्तराखंड में देहरादून जिले में राजपुर थानाक्षेत्र के उठाल गेट से तीन किलोमीटर दूर एक मंदिर के पास यात्रियों से भरी एक बस के खाई में गिर जाने से चार बच्चों समेत 22 यात्रियों की मौत हो गयी और 24 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

उत्तराखंड में देहरादून जिले में राजपुर थानाक्षेत्र के उठाल गेट से तीन किलोमीटर दूर एक मंदिर के पास यात्रियों से भरी एक बस के खाई में गिर जाने से चार बच्चों समेत 22 यात्रियों की मौत हो गयी और 24 अन्य घायल हो गए.

Advertisement

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी एस मारतोलिया ने बताया कि यात्रियों को लेकर बस हरिद्वार से मसूरी गयी थी और रात में लौटते समय एक मोड़ पर चालक ने संतुलन खो दिया जिससे बस करीब 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी.

उन्होंने कहा कि घायल यात्रियों को दून अस्पताल में भेजा गया है.

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार सभी यात्री हरिद्वार जिले के थे और मसूरी घूमने गए थे. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement