scorecardresearch
 

ट्रेनों की टक्‍कर में 22 की मौत, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

मथुरा के पास दो ट्रेनों की टक्कर में अब तक 22 लोगों के मारे जाने  की पुष्टि हो चुकी है. हादसा सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच हुआ. राहत और बचाव का काम शुरू हो गया है.

Advertisement
X

सिग्नल की अनदेखी कर दिल्ली जाने वाली गोवा एक्सप्रेस ने बुधवार सुबह मेवाड़ एक्सप्रेस की अंतिम बोगी को जोरदार टक्कर मारी जिसमें गार्ड एवं पैंट्री कार के दो कर्मचारियों सहित 22 लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 लोग घायल हो गए, जबकि इस हादसे के कारण क्षेत्र का रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.

Advertisement

गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के चालक ने संभवत: सिग्नल की अनदेखी कर उदयरपुर सिटी हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस को सुबह साढ़े चार बजे के करीब टक्कर मार दिया जिसे कुछ यात्रियों ने मथुरा और वृंदावन के बीच कथित तौर पर चेन खींचकर रोक दिया था. रेल राज्य मंत्री ई अहमद ने कहा कि मेवाड़ एक्सप्रेस के गार्ड के अलावा गोवा एक्सप्रेस के पैंट्री कार के दो कर्मचारी, 10 महिलाएं और पांच बच्चे दुर्घटना में मरने वालों में शामिल हैं. घायलों में 13 को गंभीर जख्म आया है जबकि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को इलाज के लिए ट्रेन से दिल्ली भेजा गया है.

रेल मंत्री ममता बनर्जी ने घटना की जांच के आदेश देते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एक लाख और मामूली रूप से जख्मी लोगों को 10 हजार रुपये मुआवजा के तौर पर दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने भी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये एवं नौकरी देने की घोषणा की.

Advertisement

हेल्‍पलाइन नंबर
इस बीच रेलवे ने दोनों ट्रेनों के बारे में जानकारी के लिए कई हेल्पलाइन शुरू की हैं. मथुरा में हेल्पलाइन नंबर है - 0565-2402008, हजरत निजामुद्दीन पर शुरू की गई हेल्पलाइन का नंबर है - 011-24359748 और नई दिल्ली पर जिस हेल्पाइन नंबर से आपको जानकारी मिल सकती है उसका नंबर है - 011-23740020.

Advertisement
Advertisement