देश के बड़े राजनेता नक्सलियों के टार्गेट पर हैं. खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम और गृह सचिव जी के पिल्लई मुख्य तौर पर निशाने पर हैं.
यह भी एलान किया गया है कि जो नक्सली केडर चिदंबरम और पिल्लई पर हमला करेगा उन्हें भारी इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन, उड़ीसा के मुख्यंत्री नवीन पटनायक समेत बीजेपी के कुछ बड़े नेता भी इस हिटलिस्ट में शामिल हैं. निशाने पर कुल 22 नेता हैं.
सूत्रों के मुताबिक झारखंड के जंगलों में नक्सलियों ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें टॉप माओवादी कमांडर समेत करीब एक हजार केडर मौजूद थे. यह भी ख़बर है कि नक्सली दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में भी हमले कर सकते हैं.