scorecardresearch
 

विशाखापट्टनम में गोदावरी नदी में गिरी वैन, 22 तीर्थ यात्रियों की मौत

विशाखापट्टनम के राजमुंदरी में शनिवार को सड़क हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई. हादसा वैन के गोदावरी नदी में गिरने से हुआ. सभी मृतक अच्युतपुरम इलाके से थे.

Advertisement
X
वैन के नदी में गिरने से हुआ हादसा
वैन के नदी में गिरने से हुआ हादसा

विशाखापट्टनम के राजमुंदरी में शनिवार को सड़क हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई. हादसा वैन के गोदावरी नदी में गिरने से हुआ. सभी मृतक अच्युतपुरम इलाके से थे. ये सभी तीर्थयात्री तिरुपति मंदिर से लौट रहे थे.

Advertisement

मृतकों में आठ महिलाओं और 7 बच्चों की शव को अस्पताल भेज दिया गया है. शुरुआती खबरों की मानें तो हादसा वैन के ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है. हादसा ड्राइवर के नींद में होने से कंट्रोल खोने की वजह से बताया जा रहा है.

मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement