विशाखापट्टनम के राजमुंदरी में शनिवार को सड़क हादसे में 22 लोगों
की मौत हो गई. हादसा वैन के गोदावरी नदी में गिरने से हुआ. सभी
मृतक अच्युतपुरम इलाके से थे. ये सभी तीर्थयात्री तिरुपति मंदिर से लौट रहे थे.
मृतकों में आठ महिलाओं और 7 बच्चों की शव को अस्पताल भेज दिया गया है. शुरुआती खबरों की मानें तो हादसा वैन के ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है. हादसा ड्राइवर के नींद में होने से कंट्रोल खोने की वजह से बताया जा रहा है.
मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है.
Major accident near Rajamundhry
Devaleshwaram barrage. 21 suspected dead. First
pictures from scene. pic.twitter.com/Ynepz9W
25Y
— ANI (@ANI_news) June 13, 2015
Van plunged into
River Godavari. Dead bodies sent to a hospital in
Rajamundhry. pic.twitter.com/dqzAYftBz9
— ANI (@ANI_news) June 13, 2015