इराक से 2200 भारतीय देश वापस आने चाहते हैं. विदेश मंत्रालय ने इस खबर की पुष्टि की है. इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि इराक में मौजूद 1600 भारतीयों को टिकट मुहैया करा दिया गया है. जबकि बाकी 600 लोगों को उनकी कंपनियों ने टिकट मुहैया कराया है.
उन्होंने कहा कि अगले 36 से 48 घंटों में बसरा और नजफ से दो विशेष विमान भारत के लिए उड़ान भरेंगे. इसमें नजफ से करीब 200 भारतीय और बसरा से 286 भारतीय वतन लौटेंगे.
हाल ही में इराक में बंधक बना ली गई नर्सें भी सही सलामत भारत वापस आईं हैं. प्रवक्ता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले 24 घंटे में 1600 भारतीय स्वदेश लौट आएंगे. इस बीच अधिकारियों ने कहा कि 39 भारतीय कामगार अब सुन्नी उग्रवादियों द्वारा बंधक बनाकर रखे गए हैं. हालांकि उन्हें कोई किसी तरह की कोई हानि नहीं पहुंचाई गई है.
अकबरुद्दीन ने कहा कि हम नियंत्रण कक्ष के जरिए इराक में फंसे भारतीयों से लगातार संपर्क में हैं.