कांग्रेस सांसद एल. राजगोपाल ने धमकी दी है कि अगर पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के लिए आंध्र प्रदेश विधानसभा में प्रस्ताव पेश नहीं किया गया, तो वे भूख हडताल करेंगे, क्योंकि उनका दावा है कि इस प्रस्ताव का 225 विधायकों द्वारा विरोध किया जाएगा.
विजयवाड़ा लोकसभा सीट से इस्तीफा देने वाले राजगोपाल ने कहा कि वह एकीकृत आंध्र प्रदेश के लिए और पृथक तेलंगाना के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शामिल होंगे. राजगोपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘संप्रग सरकार ने राज्य सरकार से विधानसभा में प्रस्ताव लाने को कहा है. प्रस्ताव पेश किया जाना चाहिए. इस संबंध में मैं सोमवार को मुख्यमंत्री (के रोसैया ) से भेंट करूंगा. अगर प्रस्ताव नहीं पेश किया गया, तो मैंने भूख हडताल पर बैठने का निर्णय किया है.’’
राजगोपाल ने दावा किया कि आंध्र प्रदेश के विभाजन के पक्ष में पेश किया जाना वाला प्रस्ताव सदन में गिर जायेगा, क्योंकि तकरीबन 225 विधायक इसके खिलाफ मतदान करेंगे. उन्होंने कहा ‘‘प्रस्ताव पेश किया जाना चाहिए. मैं अभी कह रहा हूं कि 225 से ज्यादा विधायक इस प्रस्ताव का विरोध करेंगे. यहां तक कि तेलंगाना क्षेत्र के विधायक भी पृथक राज्य का विरोध करेंगे. सिर्फ कुछ विभाजनकारी लोग पृथक राज्य चाहते हैं.’’