scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने 23 भारतीय मछुआरों को पकड़ा

एनएफएफ के सचिव मनीष लोढारी ने बताया कि ये मछुआरे कुछ दिन पहले पोरबंदर से रवाना हुए थे, जिन्हें अतंरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पकड़ लिया गया.

Advertisement
X
मछुआरों को कराची ले जाया जा रहा है
मछुआरों को कराची ले जाया जा रहा है

Advertisement

पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी पीएमएसए ने बुधवार को गुजरात अपतटीय क्षेत्र में 23 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी चार नौकाओं को जब्त कर लिया.

अतंरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पकड़ा
यह जानकारी पोरबंदर आधारित राष्ट्रीय मछुआरा मंच (एनएफएफ) के एक अधिकारी ने दी. एनएफएफ के सचिव मनीष लोढारी ने बताया कि ये मछुआरे कुछ दिन पहले पोरबंदर से रवाना हुए थे, जिन्हें अतंरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पकड़ लिया गया.

पकड़ गए मछुआरों को कराची ले जाया जा रहा है
मनीष लोढारी ने कहा, 'हमें पता चला है कि चार नौकाओं में सवार कम से कम 23 मछुआरों को पीएमएसए ने जखौ के पास पकड़ लिया और उन्हें कराची ले जाया जा रहा है.'

पाकिस्तानी कमांडो को भारतीय मछुआरों ने बचाया
गत नौ अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पाकिस्तानी एजेंसी की एक नौका पलट जाने से पीएमएसए के चार कमांडो डूब गए थे और दो अन्य को भारतीय मछुआरों ने बचा लिया था.

Advertisement

भारतीय मछुआरों को पकड़ने की कोशिश में डूबे रहे थे कमांडो
ये कमांडो उस समय डूबे थे जब वे भारतीय जलक्षेत्र में सात नौकाओं पर सवार करीब 40 मछुआरों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. भारतीय मछुआरों की मदद के अहसान के चलते पीएमएसए ने पकड़े गए मछुआरों को बाद में रिहा कर दिया था.

Advertisement
Advertisement