scorecardresearch
 

चितौडगढ़ जिला जेल से 23 कैदी फरार

राजस्थान के चितौडगढ़ में जिला जेल से आज सुबह तेइस कैदी जेल से फरार हो गये.

Advertisement
X

राजस्थान के चितौडगढ़ में जिला जेल से आज सुबह तेइस कैदी जेल से फरार हो गये.

पुलिस अधीक्षक (चितौडगढ़) डॉ. गिरराज मीणा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित जिला जेल से 23 कैदी सुबह पौने सात बजे फरार हो गए. उन्होंने बताया कि सुबह जेल प्रहरियों ने रसद सामग्री से भरे ट्रक को परिसर में प्रवेश देने के लिए जेल का मुख्य दरवाजा खोला. उन्होंने बताया कि जेल का मुख्य दरवाजा खुलते ही कैदी जेल प्रहरियों को धक्का देकर भाग निकले.

डॉ मीणा के अनुसार, जेल प्रशासन ने पुलिस को इस बारे मे सूचना देने के साथ ही जिले की नाकेबंदी कर फरार कैदियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल किसी फरार कैदी को पकड़ा नहीं जा सका है. डा मीणा ने जिला जेल परिसर पंहुच कर कैदियों के फरार होने की घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जेल प्रहरियों ने रसद सामग्री से भरे ट्रक को प्रवेश देने के लिए जब जेल का मुख्य दरवाजा खोला तो दरवाजे के पास पहले से ही मौजूद तेइस कैदी फरार हो गये.

Advertisement
Advertisement