scorecardresearch
 

उत्तरकाशी: ट्रक खाई में गिरा, 24 कांवड़ियों की मौत

हरियाणा से कांवड़ियों को लेकर जा रहे एक ट्रक के रविवार सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भागीरथी नदी के समीप एक खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 23 कांवड़ियों की मौत हो गयी. इस इलाके में पिछले दो दिन से लगातार भारी वर्षा हो रही है.

Advertisement
X

हरियाणा से कांवड़ियों को लेकर जा रहे एक ट्रक के रविवार सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भागीरथी नदी के समीप एक खाई में गिर जाने से उसमें सवार 24 कांवड़ियों की मौत हो गयी. इस इलाके में पिछले दो दिन से लगातार भारी वर्षा हो रही है.

Advertisement

उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट सौरभ जैन ने बताया कि पुलिस और भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने 20 शव नदी से निकाल लिये गये हैं जबकि तीन अन्य को निकालने के प्रयास जारी हैं. मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए इसकी मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिये हैं.

गंगोत्री के निकट कांवड़ियों के साथ हाल ही में हुआ यह दूसरा हादसा है. बताया जाता है कि दुर्घटना में मारे गये सभी कांवड़िये हरियाणा के गुडगांव के थे.

उत्तरकाशी की भटवाड़ी तहसील के एसडीएम एस एल सेमवाल ने बताया कि सुबह आठ बजे उत्तरकाशी से 55 किलोमीटर दूर भटवाड़ी क्षेत्र में गगनानी और डबरानी के बीच स्थित डबरानी पुल के निकट यह ट्रक असंतुलित होकर खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना के बाद अब तक 24 कांवड़ियों के शव बरामद हो चुके हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यहां से 70 किलोमीटर दूर रिषिकेश गंगोत्री राजमार्ग पर डबरानी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह ट्रक भी मिल गया है और उसे गैस कटर से काटकर अन्य शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. सेमवाल ने कहा कि ट्रक पर संभवत: 25 कांवड़िये सवार थे. ये सभी हरियाणा के विलासपुर, गुड़गांव के थे.

Advertisement
Advertisement