हरियाणा से कांवड़ियों को लेकर जा रहे एक ट्रक के रविवार सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भागीरथी नदी के समीप एक खाई में गिर जाने से उसमें सवार 24 कांवड़ियों की मौत हो गयी. इस इलाके में पिछले दो दिन से लगातार भारी वर्षा हो रही है.
उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट सौरभ जैन ने बताया कि पुलिस और भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने 20 शव नदी से निकाल लिये गये हैं जबकि तीन अन्य को निकालने के प्रयास जारी हैं. मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए इसकी मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिये हैं.
गंगोत्री के निकट कांवड़ियों के साथ हाल ही में हुआ यह दूसरा हादसा है. बताया जाता है कि दुर्घटना में मारे गये सभी कांवड़िये हरियाणा के गुडगांव के थे.
उत्तरकाशी की भटवाड़ी तहसील के एसडीएम एस एल सेमवाल ने बताया कि सुबह आठ बजे उत्तरकाशी से 55 किलोमीटर दूर भटवाड़ी क्षेत्र में गगनानी और डबरानी के बीच स्थित डबरानी पुल के निकट यह ट्रक असंतुलित होकर खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना के बाद अब तक 24 कांवड़ियों के शव बरामद हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि यहां से 70 किलोमीटर दूर रिषिकेश गंगोत्री राजमार्ग पर डबरानी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह ट्रक भी मिल गया है और उसे गैस कटर से काटकर अन्य शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. सेमवाल ने कहा कि ट्रक पर संभवत: 25 कांवड़िये सवार थे. ये सभी हरियाणा के विलासपुर, गुड़गांव के थे.