अमेरिका की बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 24 भारतीयों का नाम शामिल है. इनमें से 4 लोगों के नाम टॉप 10 रईसों में शामिल हैं.
निवेशक वारेन बफे ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को पीछे छोड़कर इस सूची में पहला स्थान हासिल किया है. गेट्स पिछले 13 सालों से इस सूची में पहले स्थान पर काबिज थे.
स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल 45 अरब डॉलर की निजी संपत्ति के साथ सूची में चौथे स्थान पर हैं. मुकेश अंबानी 43 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में 5वें और अनिल अंबानी इन्हें भी 42 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में छठे स्थान पर हैं. रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के के.पी. सिंह को 30 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में 8वां स्थान हासिल है.
सूची में शामिल 20 अन्य भारतीय हैं: शशि व रवि रुइया, अजीम प्रेमजी, सुनील मित्तल और उनका परिवार, कुमार बिरला, रमेश चंद्र, गौतम अदानी, सावित्री जिंदल और परिवार, अनिल अग्रवाल, आदी गोदरेज और परिवार, जी.एम. राव, इंदु जैन, दिलीप सांघवी, जयप्रकाश गौर, शिव नादर, उदय कोटक, साइरस पूनावाला, आनंद जैन, चंदू रहेजा, तुलसी तांती, राकेश वाधवान और परिवार.