देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.00 PM: पिछले एक महीने से हड़ताल पर चल रहे तेलंगाना के सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ली.
10.15 PM: भट्टा पारसौल रेप केस: पुलिस ने केस दर्ज किया
09.35 PM: किरण बेदी मामले पर अन्ना ने कहा, टीम अन्ना पर लग रहे हैं झूठे आरोप’
08.44 PM: हिमाचल प्रदेश में बस खाई में गिरी, 17 की मौत, 29 गंभीर रूप से घायल. बिलासपुर से बंदला जा रही थी बस.
08.40 PM: मुजफ्फरपुरः ड्रग इंस्पेक्टर 2500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.
08.35 PM: छोटे पर्दे के अभिनेता आकाशदीप सहगल नजर आयेंगे बिग बॉस में.
08.25 PM: सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने टीम अन्ना को मिली अनुदान राशि को अपने ट्रस्ट के खाते में डालने के आरोपों का सामना कर रहे अरविंद केजरीवाल के समर्थन में उतरते हुए कहा कि लेखा कार्य होने के बाद सचाई सामने आ जाएगी.
08.15 PM: इकोनॉमी क्लास में हवाई यात्रा करने के बावजूद आयोजकों से बिजनेस क्लास का खर्च लेने के आरोपों का सामना कर रहीं अन्ना हज़ारे पक्ष की सदस्य किरण बेदी ने कहा कि उन्हें आमंत्रित करने वालों को वह यात्रा खर्च के ऐवज में ली गयी अधिक राशि लौटा देंगी. हालांकि, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि ऐसे तो ए. राजा भी धनराशि लौटा कर जेल से बाहर आ सकते हैं.
08.00 PM: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और फ्लैग फाउण्डेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष सांसद नवीन जिंदल ने जयपुर के सेंट्रल पार्क में सबसे बड़ा ध्वज (72x48 फुट आकार का) को दो सौ छह फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वजस्तंभ को स्थापित किया गया.
07.45 PM: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बिजली की दरें और बढ़ाये जाने का संकेत दिया.
07.25 PM: बिहार को हर हालत में विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिएः नीतीश.
07.05 PM: भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कोच रह चुके आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने अपनी नई किताब 'फियर्स फोकस' में लिखा है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को उन्होंने कई मौकों पर मानसिक रूप से काफी कमजोर महसूस किया.
06.59 PM: अमेरिका के डेट्रॉयट शहर के पास हुई कार दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है. वे सभी आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे.
06.40 PM: जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में विपक्षी पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के विरोध में जुलूस निकाला.
06.00 PM: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार में अव्यवस्था की स्थिति है. सरकार में नम्बर एक और नम्बर दो पर कौन है, इस पर भी प्रश्नचिन्ह है?
05.30 PM: आरबीआई ने कहा कि ऊंची ब्याज दर बनी रहेगी. फिलहाल खाद्य महंगाई दर ऊंची रहेगी. ब्याज दर 8 फीसदी से कम रहने के आसार.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें
05.01 PM: श्रीनगर: आतंकी ठिकाने पर कार्रवाई, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद.
04.20 PM: भंवरी देवी केसः शहाबुद्दीन को 31 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत.
02.45 PM: 2जी केस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में शाहिद बलवा और चंदोलिया पर 31 अक्टूबर को होगी सुनवाई.
02.38 PM: कणिमोझी की जमानत पर फैसला 3 नवंबर तक सुरक्षित, जेल में ही रहेंगी कणिमोझी, बाकी आरोपी भी रहेंगे जेल में.
02.15 PM: सीबीआई ने कहा, कणिमोझी की जमानत पर कोई आपत्ति नहीं.
02.01 PM: किरण बेदी द्वारा पैसे लौटाने के ऐलान के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि 2जी घोटाले के आरोपी ए राजा भी पैसे लौटा सकते हैं.
01.14 PM: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक हाईकोर्ट से अपनी जमानत याचिका वापस ली.
12.07 PM: कैश फॉर वोट मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने अमर सिंह को जमानत दे दी है.
11.40 AM: किरण बेदी का ऐलान, लौटाएंगे अधिक विमान किराया.
11.14 AM: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में कणिमोझी की दलील पर सुनवाई शुरू, सीबीआई 2 बजे के बाद रखेगी पक्ष.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
10.55 AM: वीजा नियमों के उल्लंघन को लेकर वर्ष 2004 में आस्ट्रेलिया के आव्रजन एवं नागरिकता विभाग द्वारा हिरासत में लिए गए भारतीय छात्र को छह लाख डालर का मुआवजा दिए जाने की संभावना है.
10.10 AM: 2जी मामले में केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम पर सुनवाई 8 नवंबर तक के लिए टल गई है.
10.06 AM: 2जी केस में कणिमोड़ी की जमानत पर सुनवाई, करुणानिधि दिल्ली में, मां पहुंची कोर्ट, डीएमके के कई सासंद भी अदालत में.
09.58 AM: दिग्विजय ने बीजेपी पर केजरीवाल का बचाव करने का लगाया आरोप, कहा- संघ से गठजोड़ का ये है ठोस सबूत.
09.44 AM: उड़ीसा में भी आडवाणी की रथयात्रा में रोड़े, संबलपुर में खराब सड़क से फंसा रथ, दो घंटे हुए लेट.
09.35 AM: दिल्ली में अपराधी बेखौफ, द्वारका में चेकिंग के दौरान पुलिस को गोली मारकर 4 बदमाश फरार.
तस्वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
09.27 AM: टर्की में भूकंप से मरने वालों की तादाद हजार के पार, पूर्वी प्रांत वान और इरकिस में भारी तबाही.
09.15 AM: वसीयत में सामने आई गद्दाफी की अंतिम इच्छा, अपने शहर सिर्त में दफनाए जाने की जताई थी ख्वाहिश.
दीवाली से पहले टीम इंडिया ने मनाई 'छोटी दीवाली'
09.00 AM: धन की वर्षा का धनतेरस आज, दिल्ली के बाजारों में जबरदस्त रौनक, खरीदारी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.
08.57 AM: दिवाली से पहले जगमग हुआ पुणे का ऐतिहासिक शनिवार वाडा, हजारों दिए की रोशनी से भ्रष्टाचार के खात्मे का संकल्प.
तस्वीरों में देखें कैसे मारा गया मुअम्मर गद्दाफी
08.40 AM: फ्रांस के राष्ट्रपति सरकोजी के निवास में गूंजने लगी नन्ही किलकारी, पत्नी कार्ला ब्रूनी के साथ बिटिया गूलिया की अस्पताल से हुई छुट्टी.
08.32 AM: दिल्ली में अपराधी बेखौफ, द्वारका में पुलिस को गोली मारकर 4 बदमाश फरार,सिपाही लालू राम ने चेकिंग के लिए रोकनी चाही थी मारुति कार.
08.10 AM: कैश फोर वोट कांड में आरोपी अमर सिंह की जमानत पर आज आएगा फैसला, एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के बाद सुनवाई हो चुकी है पूरी.
फोटो:निम्मू के कलेक्शन लॉन्च के मौके पर हसीनाएं
07. 50 AM: उड़ीसा पहुंचकर आडवाणी की चेतना यात्रा में फिर रोड़े, खराब सड़क में फंसा रथ, आडवाणी की हुंकार- मिली सत्ता तो मिटा देंगे भ्रष्टाचार.
07. 42 AM: टीम अन्ना पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय के फिर तीखे वाण, कहा- केजरीवाल पर अग्निवेश के आरोप गंभीर, हो जांच.
07. 28 AM: हजारों झंडे लहराकर बेंगाजी में मनाया गया लीबिया की आजादी का जश्न, अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंपा जाएगा गद्दाफी का शव.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07. 20 AM: मुंबई में टीम इंडिया का दिवाली धमाका, लगाया सीरीज में जीत का चौका, इंग्लैंड को 6 विकेट से मात, रैना मैन ऑफ द मैच, शानदार 3 विकेट से चमके वरुण एरॉन.
07. 10 AM: 7.2 तीव्रता के भूकंप से थर्राया टर्की, पूर्वी प्रांत के वान और इरकिस शहरों में भीषण तबाही, करीब 100 की मौत, आंकड़ा 1000 पार करने की आशंका, राहत का काम जारी