iChowk: अपनी जान खुद बचाएं, सरकार सो रही है
मुंबई में 25 लोग शराब पीकर मर जाते हैं. इलाहाबाद में 10 लोग होटल में जल कर मर जाते हैं. शराब बेचने और होटल खोलने दोनों के लिए नियम-कानून हैं, लेकिन सिर्फ कागजों पर. आखिर कब तक सोती रहेगी हमारी सरकार?
X
चंदन कुमार
- नई दिल्ली,
- 19 जून 2015,
- (अपडेटेड 19 जून 2015, 6:14 PM IST)
मुंबई में 25 लोग शराब पीकर मर जाते हैं. इलाहाबाद में 10 लोग होटल में जल
कर मर जाते हैं. शराब बेचने और होटल खोलने दोनों के लिए नियम-कानून हैं,
लेकिन सिर्फ कागजों पर. आखिर कब तक सोती रहेगी हमारी सरकार, पढ़ें और जानें iChowk पर.