scorecardresearch
 

चीन में भूकंप से 25 की मौत, 250 लोग घायल

म्यामां की सीमा से लगे दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में गुरुवार को 5.8 की तीव्रता वाले भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या 25 हो गयी है.

Advertisement
X
चीन में भूकंप
चीन में भूकंप

म्यामां की सीमा से लगे दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में गुरुवार को 5.8 की तीव्रता वाले भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या 25 हो गयी है. प्रांत के नागरिक मामलों के विभाग ने एक बयान में बताया कि अभी तक 250 लोग घायल हुए हैं और इनमें से 134 लोगों की स्थिति गंभीर है.

Advertisement

सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति ने खबर दी है कि नेशनल कमिटी ऑफ डिजास्टर रिडक्शन, मिनिस्ट्री ऑफ सिविल अफेयर्स और युनान की प्रांतीय सरकार ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में 9700 टेंट, 15 हजार कंबल, 15 हजार कपड़े और अन्य राहत सामग्री भेजी है.

प्रांतीय सरकार के प्रेस कार्यालय में निदेशक झाओ युनशान ने कहा कि म्यामां की सीमा के नजदीक के प्रांत में आये भूकंप के कारण 1264 घर या अपार्टमेंट ढह गये और 17658 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये.

नागरिक मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने कल कहा कि 127100 लोगों को निकालकर नजदीक के शिविरों में पहुंचाया गया है. भूकंप में तबाह हुए लामेंग गांव के 80 फीसदी से ज्यादा घर ढह गये. यह गांव भूकंप का केंद्र था. झाओ ने कहा कि बहरहाल गांव में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि लोग मलबे के नीचे दब गये और एक सुपरमार्केट एवं एक होटल का हिस्सा मलबे में बदल गया.

भूकंप के कारण यिंगजियांग में बिजली बाधित हो गयी लेकिन दूरसंचार सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं. यहां की आबादी तीन लाख है. इसके बाद रिक्टर स्केल पर मापे गये 4.7 की तीव्रता वाले सात झटके महसूस किये गये. युनान प्रांतीय भूकंप ब्यूरो के विशेषज्ञ गु यीशान ने कहा कि विशेषज्ञों ने इस संभावना से इंकार नहीं किया है कि बाद में क्षेत्र में भूकंप के तगड़े झटके आ सकते हैं और वे निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि 5.8 की तीव्रता का पहला झटका मुख्य भूकंप था.

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र में भूकंप पूर्वानुमान के एक निदेशक लियू जी ने कहा कि इलाके में पिछले दो महीनों में आये 1200 छोटे-मोटे भूकंपों में 5.8 की तीव्रता का भूकंप सबसे बड़ा था.

Advertisement
Advertisement