scorecardresearch
 

23 फरवरी को जारी की जा सकती हैं नेताजी की 25 सीक्रेट फाइलें

नेताजी पर 25 फाइलों की एक सीरीज 23 फरवरी को जारी हो सकती है. माना जा रहा है कि इसके बाद हर महीने की 23 तारीख को फाइलें जारी की जाएंगी.

Advertisement
X
नेताजी की 119वीं सालगिरह पर 100 फाइलें सार्वजनिक हुई थीं
नेताजी की 119वीं सालगिरह पर 100 फाइलें सार्वजनिक हुई थीं

Advertisement

नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 25 गोपनीय फाइलों की दूसरी खेप 23 फरवरी को सार्वजनिक हो सकती है. संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

हर महीने सार्वजनिक होंगी 25 गोपनीय फाइलें
महेश शर्मा ने कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में गोपनीय फाइलों की दूसरी खेप संभवत: इसी माह सार्वजनिक होगी. उनसे जब नेताजी की फाइलों को सार्वजनिक करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम हर महीने 25 गोपनीय फाइलें सार्वजनिक करने जा रहे हैं. हम फाइलों के साथ तैयार हैं जो इस माह सार्वजनिक होंगी.’

पढ़ें: नेताजी की सार्वजनिक हुई फाइलों के 10 बड़े सीक्रेट

नेताजी की सालगिरह पर 100 फाइलें सार्वजनिक हुई थीं
इससे पहले, सरकार ने कहा था कि राष्ट्रीय अभिलेखागार हर माह नेताजी पर फाइलों की डिजिटल प्रतियां जारी करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी को नेताजी की 119वीं सालगिरह पर सौ गोपनीय फाइलें सार्वजनिक की थीं.

Advertisement

हर महीने 23 तारीख को जारी होंगी फाइलें!
एक सूत्र ने बताया, ‘नेताजी पर 25 फाइलों की एक सीरीज 23 फरवरी को जारी हो सकती है. माना जा रहा है कि इसके बाद हर महीने की 23 तारीख को फाइलें जारी की जाएंगी.’ एक अधिकारी ने बताया कि पिछले माह जारी की गई फाइलों में ऐतिहासिक दस्तावेजों के 16,600 पन्ने थे जो ब्रिटिश राज से ले कर 2007 तक के थे.

फाइलों के लिए बनाई गई है वेबसाइट
नेशनल आर्काइव्स ने बोस से संबंधित सभी सार्वजनिक की गईं फाइलें रखने के लिए एक विशेष वेबसाइट शुरू की है. पिछले साल, अक्टूबर में प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी के परिजन से मुलाकात की थी और घोषणा की थी कि सरकार उनसे संबंधित गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करेगी.

Advertisement
Advertisement