यदि आपके घर की महिलाएं, स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राएं डीटीसी की बसों में सफर करती हैं तो उनके लिए एक खुशखबरी है.
दिल्ली में डीटीसी बसों में अब एक चौथाई सीटें महिलाओं के लिए सुरक्षित कर दी गई हैं. यह व्यवस्था शुक्रवार से ही लागू हो गई. इसका मकसद दिल्ली में महिलाओं के लिए सुरक्षित और आरामदेह यात्रा सुनिश्चत करना बताया जा रहा है.
दिल्ली के परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने बताया कि यह फैसला क्लस्टर बसों सहित डीटीसी की तमाम बसों पर लागू होगा. डीटीसी ने अपनी बसों में 25 फीसदी सीटों पर 'सिर्फ महिलाओं के लिए' का स्टिकर चिपकाना शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा ही नहीं उनकी सुविधाओं को लेकर भी काफी सतर्क है. इस फैसले का मकसद दिल्ली में महिलाओं के लिए सुरक्षित और आरामदेह यात्रा सुनिश्चत करना है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से लगातार ऐसी शिकायतें मिलती रही हैं कि दिल्ली में महिलाओं को यात्रा के दौरान काफी जिल्लत बर्दाश्त करनी पड़ती है.
दिल्ली गैंग रेप के बाद इस तरह की शिकायतों का स्वर काफी तेज हो गया था. खुद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी एक से ज्यादा मौकों पर स्वीकार कर चुकी हैं कि दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करतीं.
ऐसे में इस घोषणा के जरिए सरकार ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा का पूरा ख्याल रखती है.