पिछले हफ्ते पांच दिन के लिए निलंबित हुए कांग्रेस के 25 लोकसभा सांसदों ने सोमवार को सदन में वापसी की है. कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव भी पेश किया. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि उसके निलंबित सांसद सोमवार को भी सदन में काली पट्टी बांधकर जाएंगे और प्ले कार्ड दिखाएंगे.
#TopStory Congress President Sonia Gandhi to meet all Congress MPs from Lok Sabha at 10:15am today.
— ANI (@ANI_news) August 10, 2015
सांसदों के साथ मिलकर रणनीति बनाएंगी सोनिया
मानसून सत्र में बचे हैं सिर्फ चार दिन
मानसून सत्र में सिर्फ चार दिन बाकी हैं और अभी तक इस सत्र में कोई काम नहीं हो पाया है. इसी वजह से भूमि अधिग्रहण बिल इस सत्र में भी पास नहीं हो पाया. सोमवार को इस बिल पर
संसद की संयुक्त समिति की बैठक भी है. खबर है कि विपक्ष के विरोध के चते सरकार इस बिल से जुड़े 6 अहम संशोधन वापस ले सकती है.