scorecardresearch
 

जैन साध्वी के कपड़े उतार मारपीट भी की, आरोपी गिरफ्तार

मध्‍य प्रदेश के भिंड में अपने पिता के घर आई जैन साध्वी सोनल को कुछ बदमाश घर से अगवा कर निकट रहने वाले अशोक धोबी के घर ले गए और वहां उससे मारपीट की. बाद में ये बदमाश, जैन साध्वी के कपड़े उतार कर भाग गए.

Advertisement
X

Advertisement

अपने पिता के घर आई एक जैन साध्वी को अगवा कर उससे मारपीट करने के मामले में जिले की मौ थाना पुलिस ने एक आरोपी अशोक धोबी को गिरफ्तार कर लिया है और शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पुलिस के अनुसार गत 18 मार्च को मौ कस्बे में अपने पिता के घर आई जैन साध्वी सोनल को गत बुधवार रात कुछ बदमाश घर से अगवा कर निकट रहने वाले अशोक धोबी के घर ले गए और वहां उससे मारपीट की. बाद में ये बदमाश, जैन साध्वी के कपड़े उतार कर भाग गए.

साध्वी के शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर हैं और उन्हें ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

मौ थाना पुलिस ने आज सोनल के घर के निकट रहने वाले अशोक धोबी को गिरफ्तार कर लिया है तथा सोनल के पिता की शिकायत पर उसका अपहरण करने तथा हत्या के प्रयास का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

इस घटना से जैन समाज में आक्रोश है. समाज के प्रवक्ता ललित जैन ने कहा है कि हमारे साधु-संतों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं. यह दुर्भाग्य की बात है. समाज एकजुटता से इससे निपटेगा. हमने कल ही नायब तहसीलदार शुभ्रता त्रिपाठी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है, जिसमें सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई है.

चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस एम अफजल का कहना है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस अपना काम कर रही है और सभी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement