scorecardresearch
 

नगालैंड चुनाव: आखिरी दिन CM समेत 253 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

बुधवार को चुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन था और इस दिन मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग समेत 253 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.

Advertisement
X
टी आर जेलियांग, मुख्यमंत्री नगालैंड (फाइल)
टी आर जेलियांग, मुख्यमंत्री नगालैंड (फाइल)

Advertisement

नगालैंड में विधानसभा चुनावों की तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. बुधवार को चुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन था और इस दिन मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग समेत 253 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.  

EXCLUSIVE: राजस्थान उपचुनाव में हार पर वसुंधरा राजे ने तोड़ी चुप्पी

बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रमुख नेताओं में सत्तारूढ़ नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के जेलियांग के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री के एल चिशी शामिल रहे. बता दें कि चिशी भाजपा उम्मीदवार हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि नामांकन समाप्त होने से ठीक पहले उम्मीदवारों की भीड़ के चलते पार्टी वार सूची तैयार करने में समय लग रहा है.

नामांकन पत्रों की जांच बृहस्पतिवार को होगी. नाम 12 फरवरी तक वापस लिये जा सकते हैं.

Advertisement

BJP के बाद नगालैंड में चुनावी गठबंधन की तैयारी में जुटी कांग्रेस

वैसे 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के वास्ते नामांकन भरने की प्रक्रिया 31 जनवरी को ही शुरु हो गई थी लेकिन बुधवार को ही 22 प्रत्याशियों के पहले समूह ने पर्चा भरा.

बता दें कि फरवरी के आखिर में उत्तर- पूर्वी भारत के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. जिसमें नगालैंड, मेघालय, त्रिपुरा शामिल हैं. मेघालय में नतीजों की घोषणा 3 मार्च को होगी, नगालैंड में 13 मार्च को और वहीं त्रिपुरा में 14 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. वोट के लिए वीवीपैट VVPAT का इस्तेमाल होगा. बता दें कि मेघालय में पिछले आठ सालों से कांग्रेस की सरकार है. त्रिपुरा में CPI(M) की मौजूदा सरकार है. वहीं नगालैंड में नगा पीपल्स फ्रंट (NPF) की सरकार है.

Advertisement
Advertisement