मुंबई हमले में शामिल आतंकियों के तार पाकिस्तान की स्वात घाटी में मौजूद आतंकियों से जुड़ें हैं. इतना ही नहीं अमेरिका में 9/ 11 हमले में भी जो आतंकी शामिल थे उनका भी रूट स्वात घाटी से ही जुडा था. ये बयान है पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अमेरिका के विशेष दूत रिचर्ड होलब्रूक का.
हॉलब्रूक ने ये बयान एक निजी टीवी चैनल को दिया है और तो और एक निजी टीवी चैनल ने तो यहां तक कहा है कि स्वात घाटी में जारी आतंकी गतिविधि से अमेरिका बुरी तरह परेशान है.
हॉलब्रूक ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि अमेरिका हरगिज ये बर्दाश्त नहीं करेगा कि तालिबान पाकिस्तान के किसी हिस्से पर अपना कब्जा जमाए क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो आतंक के खिलाफ अमेरिका ने जो लड़ाई शुरू की है उसमें उसे मुंह की खानी पड़ सकती है.
वैसे अमेरिका तालिबान और पाकिस्तान सरकार के बीच हुई डील पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को पहले फटकार लगा चुका है.