स्पेन में मुंबई पर हुए आतंकी हमले के 8 संदिग्ध गिरफ्तार
मुंबई पर 26 नवंबर को हुए आतंकी हमले के सिलसिले में स्पेन में 8 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सारे लोग लश्कर के लिए काम करते थे. इन आठ लोगों में से सात पाकिस्तानी नागरिक और एक उत्तर अफ्रीकी नागरिक शामिल है.
X
आजतक ब्यूरो
- मैड्रिड,
- 01 दिसंबर 2010,
- (अपडेटेड 01 दिसंबर 2010, 4:03 PM IST)
मुंबई पर 26 नवंबर को हुए आतंकी हमले के सिलसिले में स्पेन में 8 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सारे लोग लश्कर के लिए काम करते थे. इन 8 लोगों में से 7 पाकिस्तानी नागरिक और एक उत्तर अफ्रीकी नागरिक शामिल हैं.