भारत ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपियों से पूछताछ के लिए एक आयोग पाकिस्तान भेजने का प्रस्ताव किया है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि आयोग का मुंबई आतंकी हमले के उन आरोपियों की आवाज के नमूने (वायस सैम्पल) रिकार्ड करने का प्रस्ताव है जो हमले के समय पाकिस्तान में स्थित नियंत्रण कक्ष में मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि मुंबई हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भारत लगातार पाकिस्तान पर दबाव बनाता आया है लेकिन पाकिस्तान की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
आतंकी हमले के अभियुक्त अजमल कसाब और डेविड हेडली से पूछताछ के आधार पर मिली जानकारियों के आधार पर भारत ने कई जानकारियां पाकिस्तान से मांगी. पाकिस्तान की ओर से भी हालांकि हमले से जुडे मामले के गवाहों से पूछताछ के लिए आयोग भेजने का प्रस्ताव किया गया है.