scorecardresearch
 

26/11 के सूत्रधार एक बार फिर हुए बेनकाब

मुंबई हमले में अब उन आतंकियों का नाम भी बेनकाब हो गया है, जो हमले के वक्त पाकिस्तान के कंट्रोल रूम में बैठे थे और लगातार कमांड दे रहे थे.

Advertisement
X

मुंबई हमले में अब उन आतंकियों का नाम भी बेनकाब हो गया है, जो हमले के वक्त पाकिस्तान के कंट्रोल रूम में बैठे थे और लगातार कमांड दे रहे थे.

Advertisement

खुद लश्कर के आतंकवादी डेविड हेडली ने इन आतंकियों की फेहरिस्त तैयार की है, जिसपर भारत ने पाकिस्तान से जवाब मांगा है. लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने अमेरिका गई भारतीय टीम के सामने कई राज उगले हैं, इनका आजतक पर खुलासा किया है केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लई ने. हाफिज मोहम्मद सईद की भूमिका के बारे में बताया गया है कि वो हमले के मास्टरमाइंड में से एक है. हेडली ने मुंबई हमले की साजिश रचने वालों के नाम भी बताए हैं. उसने हमले में भूमिका निभाने वालों के आवाज की पहचान की है. ये सारी जानकारी पाकिस्तान सरकार को उचित कार्रवाई के लिए दे दी गई है.{mospagebreak}एनआईए की टीम के सामने हेडली की जुबान पर लश्कर ए तैयबा और पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हाफिज सईद का नाम बार-बार आया. उसने बताया कि मुंबई पर हुए हमले का मास्टरमाइंड है हाफिज सईद. हेडली ये भी जानता है कि हमले के वक्त पाकिस्तान में बने कंट्रोल रूम में कौन-कौन था. उसने हमलावरों को लगातार आदेश देने वाले आतंकवादियों की आवाज की पहचान की है. उसने एनआईए की टीम को कंट्रोल रूम में बैठे एक-एक आतंकी का नाम बताया है.

Advertisement

हेडली ने ये भी खुलासा किया है कि हमले से पहले वो हाफिज से कई बार मिला था और उसे पहले से पता था कि मुंबई पर हमला कब होना है. हमले में उसकी कितनी सीधी भूमिका थी ये अलग बात है. बड़ी बात ये है कि हाफिज हमले के बारे में पहले भी जानता था और बाद में भी.

मुंबई हमले के वक्त कंट्रोल रूम से गूंजे आवाजों को पहचानकर हेडली ने जिन आतंकियों की फेहरिस्त बनाई है, उसे पाक हुक्मरानों के हवाले कर दिया गया है. जाहिर है इससे पाकिस्तान का मुंह चुराना आसान नहीं.

Advertisement
Advertisement