देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन...
01:17 AM: वेंटिलेटर पर सरबजीत, हालत बेहद नाजुक.
01:03 AM: सरबजीत पर ईंट और ब्लेड से किया गया था हमला.
12:50 AM: सरबजीत की सलामती के लिए उनके गांव में प्रार्थना.
12:47 AM: सरकार ने कुछ नहीं किया तो करूंगी आत्मदाहः सरबजीत की बेटी.
11:36 PM: सरबजीत की हालत बेहद नाजुक, वेंटिलेटर पर रखा गया.
11:00 PM: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने किया ट्वीट, सरबजीत मामले पर पाकिस्तान ने भारत को जानकारी दी.
10:49 PM: दिल्ली: बदरपुर में 5 साल की बच्ची मिली, रेप का शक, एम्स के ट्रॉमा सेंटर में बच्ची को भर्ती कराया गया, बच्ची की हालत गंभीर.
10:32 PM: अमेरिका में आजम खान से बदसलूकी के विरोध में हार्वर्ड में अखिलेश का भाषण रद्द.
9:31 PM: फाइनेंस बिल पर टिका सरकार का भविष्य, केंद्र में स्थिति कमजोर: प्रफुल्ल पटेल.
9:05 PM: पाकिस्तान: सरबजीत का CT स्कैन हुआ, सर्जरी होगी.
8:55 PM: आतंकियों की दया पर चल रही है पाक सरकार: बीजेपी.
8:45 PM: सरबजीत को टॉर्चर कर मारने की कोशिश: अंसार बर्नी.
7:25 PM: पाकिस्तान: जेल में बंद सरबजीत पर दूसरे कैदियों ने किया हमला, सरबजीत के सिर में चोट लगी, लाहौर के अस्पताल में हो रहा है इलाज.
7:14 PM: भोपाल अस्पताल हादसा: घायलों की हालत गंभीर.
6:40 PM: श्रीनगर: बारामूला में पुलिस की गाड़ी पर हमला, दो पुलिसकर्मियों की मौत.
6:17 PM: गृह सचिव आरके सिंह की जगह लेंगे अनिल गोस्वामी. जून में रिटायर हो रहे हैं आरके सिंह.
6:12 PM: भोपाल: कस्तूरबा अस्पताल का एक हिस्सा गिरा, मलबे में 30 लोगों के दबे होने की आशंका. महिला वार्ड का हिस्सा गिरा, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं.
5:40 PM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि संसद में जो भी गतिरोध चल रहा है उसके लिए सत्ताधारी गठबंधन जिम्मेदार है.
5:15 PM: नरेंद्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा है कि गुजरात के बारे पूरा देश जानता है.
4:30 PM: गंगा मैया मुझे सामर्थ्य दें: नरेंद्र मोदी
4.29 PM: भारत माता के शेर हैं नरेंद्र मोदी: बाबा रामदेव
4.25 PM: संतों ने मुझे शक्ति दी है, मुझे संतों से किसी पद के लिए कोई आशीर्वाद नहीं चाहिए बल्कि संत मुझे ये आशीर्वाद दें, मुझसे किसी का बुरा ना हो : नरेंद्र मोदी
4.23 PM: अभी भी मेरे में कुछ कमियां हैं: नरेंद्र मोदी
4.22 PM: राज करना हमारी परंपरा नहीं: नरेंद्र मोदी
4.21 PM: जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया वो भी मेरे अपने: नरेंद्र मोदी
4.20 PM: 12 साल में गुजरात में कोई दंगा नहीं: नरेंद्र मोदी
4.20 PM: पीडि़तों के आंसू पोछना हमारी परंपरा है: नरेंद्र मोदी
4.19 PM: संस्कारों ने मुझे एक मंत्र सिखाया है, मेरा मंत्र है, सभी सुखी हों: नरेंद्र मोदी
4.18 PM: सबका कल्याण हमारा मंत्र: नरेंद्र मोदी
4.17 PM: कुछ लोग हमारे इरादों पर शक करते हैं: नरेंद्र मोदी
4.16 PM: गुजरात की आज दुनिया में चर्चा: नरेंद्र मोदी
4.15 PM: भूकंप के बाद संभल गया गुजरात: नरेंद्र मोदी
4.14 PM: गुजरात ने दिखा दिया उसमें है दम: नरेंद्र मोदी
4.13 PM: भारत फिर से जगतगुरु बन सकता है: नरेंद्र मोदी
4.12 PM: मैं बहुत आशावादी व्यक्ति हूं, विश्वास मेरी रगों में दौड़ता है: नरेंद्र मोदी
4.11 PM: हमारी पुरानी व्यवस्था बेहतर थी: नरेंद्र मोदी
4.10 PM: हम अपनी संस्कृति से दूर जा रहे हैं: नरेंद्र मोदी
4.09 PM: बच्चे आया के भरोसे पल रहे हैं: नरेंद्र मोदी
4.07 PM: हिंदुस्तान का इतिहास बहुत पुराना है: नरेंद्र मोदी
4.06 PM: रामदेव राष्ट्र का स्वास्थ्य ठीक कर रहे हैं: नरेंद्र मोदी
4.05 PM: जनता करारा जवाब देगी: नरेंद्र मोदी
4.05 PM: रामदेव कहते हैं, मैं उनका सगा भाई: नरेंद्र मोदी
4.04 PM: बाबा रामदेव पर क्या नहीं बीती: नरेंद्र मोदी
4.03 PM: दमन से किसी को दबाया नहीं जा सकता: नरेंद्र मोदी
4.01 PM: दिल्ली सरकार राजबाला की गुनहगार: नरेंद्र मोदी
4.00 PM: लोग पहले कहते थे कि साधु काम नहीं करते, लेकिन अब कहते हैं कि साधु काम क्यों करते हैं: नरेंद्र मोदी
मैं बहुत छोटे से गांव में पैदा हुआ: नरेंद्र मोदी
3.59 PM: मुझे पता है लोग बात बनाएंगे: नरेंद्र मोदी
3.58 PM: मैंने तो बचपन में कार भी नहीं देखी थी: नरेंद्र मोदी
3.58 PM: कपालभाति से कपाल की भ्रांतियां दूर होंगी: नरेंद्र मोदी
3.57 PM: मेरी कोई प्लानिंग नहीं है: नरेंद्र मोदी
3.57 PM: 21वीं सदी ज्ञान की सदी है और यह हिंदुस्तान की सदी है: नरेंद्र मोदी
3.56 PM: भारत विश्व का सबसे युवा देश है: नरेंद्र मोदी
3.55 PM: रामदेव किसी और देश में होते तो उनपर PHD होती: नरेंद्र मोदी
3.54 PM: हम अपना स्वाभिमान खो चुके हैं और देश अपना सामर्थ्य खो चुका है: नरेंद्र मोदी
3.54 PM: बाबा रामदेव का मैनेजमेंट गजब का है: नरेंद्र मोदी
3.53 PM: बाबा रामदेव ने लोगों से संवाद बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है: नरेंद्र मोदी
3.52 PM: संतों से सरकार से कभी कुछ नहीं मांगा: नरेंद्र मोदी
3.52 PM: संतों के बीच बोलने के लिए साहस चाहिए: नरेंद्र मोदी
3.51 PM: बाबा रामदेव को सालों से जाता हूं: नरेंद्र मोदी
3.50 PM: संत मांगने वाले नहीं देने वाले लोग: नरेंद्र मोदी
3.45 PM: मैं कुंभ के हर मेले में गया लेकिन इस बार कुंभ में नहीं पहुंचने की पीड़ा: नरेंद्र मोदी
3.43 PM: देश निर्माण में संतों की अहम भूमिका: नरेंद्र मोदी
3.41 PM: बाबा रामदेव के मंच पर नरेंद्र मोदी, मोदी ने कहा, संतों के चरणों में बैठना बहुत बड़ा सौभाग्य.
3.27 PM: नरेंद्र मोदी के समर्थन में संत समाज, संत रमेश भाई ओझा, कुर्सी को योग्य व्यक्ति की तलाश है, योग्य व्यक्ति को कुर्सी तक पहुंचाना हमारा काम है.
3.20 PM: मुरारी बापू ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर कहा, संत समाज को मोदी पर पूरा भरोसा, अब देश को फैसला करना होगा.
3.10 PM: कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक शाम 6 बजे होगी, पीएम आवास पर होगी बैठक, CBI हलफनामे के मुद्दे पर होगी बैठक.
2.40 PM: दिल्ली: तिलक नगर में 8 साल की मासूम से पिता ने किया बलात्कार, पुलिस ने मामला दर्ज किया.
2.20 PM: महाराष्ट्र: डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, काम पर लौटेंगे 2000 डॉक्टर.
2.00 PM: बीएसपी सुप्रीमो मायावती का CBI के हलफनामे पर टिप्पणी करने से इंकार, मायावती ने कहा, पहले हलफनामे की रिपोर्ट पढ़ेंगे फिर करेंगे कोई फैसला.
1.30 PM: दिल्ली: हौज खास में 23 साल के युवक पर रेप का आरोप, 21 साल की लड़की ने लगाया आरोप, शादी का झासा देकर किया रेप.
1.02 PM: कानून मंत्री अश्चिनी कुमार ने कहा, मैंने कुछ गलत नहीं किया.
12.58 PM: पीएम के साथ यूपीए की अहम बैठक खत्म, बैठक में सोनिया गांधी, चिदंबरम, कमलनाथ और शरद पवार मौजूद थे, बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा, कानून मंत्री पद नहीं छोड़ेंगे.
12.50 PM: संसद के गतिरोध पर पीएम के साथ हुई अहम बैठक, बैठक में सोनिया गांधी और अहमद पटेल भी शामिल.
12.33 PM: बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुड़ी ने PM और कानून मंत्री के इस्तीफे की मांग की.
12.31 PM: इस सरकार को उखाड़ फेंकना है: बाबा रामदेव
12.29 PM: नरेंद्र मोदी अपनी क्षमता से आगे बढ़े हैं: बाबा रामदेव
12.27 PM: अब तक की सबसे कमजोर सरकार: बाबा रामदेव
12.26 PM: देश का लाखों करोड़ काला धन विदेश में है: बाबा रामदेव
12.25 PM: आर्थिक असमानता से देश की जनता जूझ रही है: बाबा रामदेव
12.24 PM: हर मोर्चे पर केंद्र सरकार विफल: बाबा रामदेव
12.23 PM: पाकिस्तान भी हमें आंख दिखाता है: बाबा रामदेव
12.22 PM: पतंजलि योगपीठ में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया आचार्यकुलम का उद्धाटन. इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा, 84 करोड़ से ज्यादा लोग देश में भूखे सोते हैं.
12.20 PM: हरिद्वार: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पतंजलि योगपीठ में किया आचार्यकुलम का उद्धाटन.
12.12 PM: भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित.
12.01 PM: नारायण सामी से मुलाकात को लेकर सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा ने कहा, वो हमारे मंत्री हैं, उनसे मिलने में कोई बुराई नहीं.
11.50 AM: पीएम से कानून मंत्री अश्विनी कुमार की मुलाकात, सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे पर टिप्पणी करने से किया इनकार.
11.35 AM: सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में सीबीआई की दलील, सरकार के दबाव में नहीं बदली गई स्टेटस रिपोर्ट.
11.15 AM: कोल घोटाले की जांच को लेकर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा, प्रशांत भूषण ने कहा, हलफनामे में अधूरी जानकारी.
11.04 AM: PMO में राज्य मंत्री नारायण सामी की CBI डायरेक्टर से हुई मुलाकात पर विपक्ष ने उठाया सवाल, कल रात हुई थी मुलाकात.
11.01 AM: राज्यसभा में JPC अध्यक्ष को हटाने की मांग पर हंगामा, राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित.
10.59 AM: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि NIA इटली नौसैनिक केस की जांच कर सकती है.
10.58 AM: इटली के दो नौसैनिकों पर केस का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार पर छोड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, केंद्र सरकार तय करे किससे जांच करवाना चाहते हैं.
10.38 AM: हरिद्वार पहुंचे नरेंद्र मोदी, पतंजलि योगपीठ में आचार्यकुलम का उद्धाटन करेंगे मोदी.
10.19 AM: TMC के दो सांसदों के खिलाफ FIR दर्ज, एक चैनल के कर्मचारियों की शिकायत पर केस दर्ज, वेतन के मुद्दे को लेकर केस दर्ज, कुणाल घोष और सृंजॉय बोस के खिलाफ मामला दर्ज.
10.00 AM: मुंबई में 13 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप. मुंबई के वाकोला में बीती रात हुआ गैंगरेप. चार आरोपियों के साथ लड़की की सहेली की तलाश.
09.35 AM: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरिद्वार में संतो के समागम में हिस्सा ले रहे हैं. मोदी आज रामदेव के पतंजलि योगपीठ में आचार्यकुलम का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर मुरारी बापू समेत कई दूसरे संत मौजूद रहेंगे.
09.10 AM: जेपीसी की बैठक से पहले सरकार और विपक्ष में सियासी तनातनी जारी है. आज लोकसभा में हंगामे के आसार हैं. पीसी चाको को हटाने की मांग को लेकर कल स्पीकर से विपक्ष का 15 सदस्यीय दल मिला.
05.50 AM: कोयला घोटाले मामले पर सीबीआई आज सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर सकती है. रिपोर्ट को लेकर कानूनी मंत्री पर लगे आरोपों को देखते हुए सीबीआई से कोर्ट ने जवाब मांगा था. आरोप है कि कानून मंत्री ने जांच को प्रभावित करने की कोशिश की है.
05.10 AM: नौसैनिक मामले पर इटली सरकार की अपील को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकती है. इटली ने इस मामले में कड़े कानून से राहत देने की अपील की है. इटली के दो नौसैनिकों पर केरल के दो मछुआरों की हत्या का आरोप लगा है.
05.00 AM: शारदा चिटफंड घोटाले पर आज वित्तमंत्रालय में हाईलेवल मीटिंग होने जा रही है, जिसमें वित्तीय सेवाओं के सचिव, कॉपोरेट सचिव और संबंधित मंत्रालयों के अधिकारी मौजूद होंगे. इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने चिट फंड घोटाले की जांच के लिए जस्टिस श्यामल कमेटी का गठन किया है.