उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के हांगु में एक अदालत परिसर और सरकारी कार्यालयों के पास विस्फाटकों से भरे एक वाहन से किए गए एक आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. मरने वालों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
विस्फोट शाम 6.15 मिनट पर हांगु का दिल कहे जाने वाले कड़ी सुरक्षा के उस क्षेत्र में हुआ जहां कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं और एक बाजार भी है.
जिला प्रशासन प्रमुख मोहम्मद सिदक्की ने पुष्टि की है कि विस्फोट एक आत्मघाती हमलावर ने किया है. उन्होंने कहा कि घायल लोगों में कम से कम दो बच्चे भी शामिल हैं. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कई लोग दुकानों और इमारतों के मलबे में दबे हो सकते हैं. विस्फोट के कारण जिला पुलिस प्रमुख और जिला प्रशासन प्रमुख का कार्यालय भी नष्ट हो गया.
अमेरिकी हमले में ऐबटाबाद में दो मई को अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की हत्या के बाद पाकिस्तान को विस्फोटों का सामना करना पड़ा है. तालिबान का कहना है कि हमले ओसामा की हत्या का बदला हैं तथा पाकिस्तान में और हमले किए जाएंगे.