देश की नारी शक्ति इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में अपनी जांबाजी दिखाएंगी. सीआरपीएफ की डेयरडेविल्स टीम पहली बार राजपथ पर 26 जनवरी के मौके पर मोटरसाइकिल के जरिए अलग-अलग तरीके के करतब दिखाएगी. इनके करतब में 9 शानदार तरीके शामिल हैं.
65 सीआरपीएफ की जांबाज कमांडो गणतंत्र दिवस की परेड के बाद राजपथ पर अपने करतब दिखाने वाली हैं. CRPF से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर महिलाएं राइफल पोजीशन, बीम पोजीशन, पिस्टल पोजीशन, पिरामिड पोजीशन सहित संयुक्त मोटरसाइकिल पोजीशन को दिखाएंगी.
यह भी पढ़ें: पहली बार भारत आएंगे ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो, होंगे गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि
महिला डेयरडेविल दस्ते का नेतृत्व कर रही सीमा नाग ने आजतक से बातचीत में कहा कि उनकी इस टीम की स्थापना 2014 में की गई थी. इससे पहले स्टेचू ऑफ यूनिटी की परेड में भी इन लोगों ने इसी तरीके के करतब दिखाए थे.
राजपथ पर प्रैक्टिस
सीमा नाग का कहना है कि उनकी टीम काफी सशक्त है और उनके अंदर हौसला है कि कैसे अपने काम को अंजाम तक पहुंचाना है. इसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस काफी की है. राजपथ पर प्रैक्टिस हो रही है. यह प्रैक्टिस इसलिए की जा रही है कि 26 जनवरी के दिन करतब करते वक्त कोई गलती न रह जाए.
CRPF कमांडो
सीआरपीएफ के डीआईजी भारत भूषण वैद्य ने आजतक से बातचीत में कहा कि उनकी इस टीम में मौजूद डेयरडेविल्स महिलाएं काफी सशक्त और मजबूत हैं. उनको ऐसे काम करने में किसी तरीके की परेशानी नहीं होती है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम में जो महिला बटालियन है वो अलग-अलग राज्यों में तैनात की गई है. उन्हें इस टीम में शामिल किया गया है.
उनके मुताबिक इस टीम की कई महिलाएं जम्मू कश्मीर में आतंकवाद प्रभावित इलाके में तैनात हैं तो कई महिलाएं उत्तर-पूर्व के राज्यों में कानून व्यवस्था पर नजर रख रही हैं. यही नहीं, डेयरडेविल्स टीम में कुछ ऐसी महिलाएं हैं जो नक्सल प्रभावित राज्यों मे भी तैनात हैं.