उत्तराखंड में मची तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा. इसके अलावा पढ़ें वो खबरें जो बन सकती हैं सुर्खियां...
उत्तराखंड आपदाः रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अभी भी फंसे हैं हजारों लोग
उत्तराखंड में खराब मौसम के बीच भी राहत और बचाव कार्य जारी है. भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को खराब मौसम के बावजूद 53 उड़ानें भरीं और 535 लोगों को बाहर निकाला था, जबकि थल सेना ने बद्रीनाथ से जमीन के रास्ते 895 लोगों को और हरसील से 338 लोगों को बाहर निकाला था. एनडीआरएफ की टीम केदारनाथ में फंसे 35 लोगों तक पहुंची, जिनमें अधिकतर साधु थे.
कश्मीर के लिए आज बड़ा दिन
कश्मीर के लिए बुधवार को बड़ा दिन है. यहां पर बनी सबसे लंबी सुरंग कांजीकुंड बनिहाल रेल टनल का बुधवार को उद्घाटन होने वाला है. इस रेल टनल को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी जनता को समर्पित करेंगे. इस टनल के साथ ही भारतीय रेल का नेटवर्क कश्मीर घाटी में भी दाखिल हो जाएगा. कश्मीर में बनाई गई ये टनल देश की पहली और एशिया की दूसरी सबसे लंबी टनल है.
जमैका के लिए रवाना होगी टीम इंडिया
टीम इंडिया ट्राई सीरीज के लिए बुधवार को जमैका रवाना हो रही है. भारत, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच वनडे ट्राई सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच 30 जून को वेस्टइंडीज और भारत के बीच होना है. पहला मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा.