जापानी कंपनी होंडा के साथ देश के दोपहिया वाहन बाजार पर राज करने वाला 26 साल पुराना संयुक्त उद्यम ‘हीरो होंडा’ अब अतीत होने जा रहा है. हीरो और होंडा अपनी राहें अलग करने पर सहमत हो गये हैं.
हीरो समूह ने इस संयुक्त उद्यम में होंडा की पूरी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा करते हुए 26 साल पुरानी और आशातीत सफलता वाली इस भागीदारी को अलविदा कह दिया. दोनों पक्षों ने एक नए लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए जो मौजूदा संयुक्त उद्यम समझौते की जगह लेगा.
होंडा के साथ नए लाइसेंसिंग समझौते के तहत हीरो समूह हीरो होंडा में होंडा की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी दो या अधिक चरणों में खरीदेगा. इसके अलावा, हीरो होंडा मौजूदा स्तरों पर होंडा को रायल्टी का भुगतान जारी रखेगी, जबकि अब कंपनी दोपहिया वाहनों का निर्यात कर सकेगी और खुद की अनुसंधान एवं विकास क्षमता विकसित कर सकेगी.
हीरो होंडा में हीरो समूह और होंडा की 26-26 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. वर्ष 1984 में परिचालन शुरू करने वाली हीरो होंडा आज दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी है. हीरो होंडा के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ पवन मुंजाल ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ यह पिछले 25 साल में सबसे महत्वपूर्ण घोषणा है. निदेशक मंडल ने हीरो होंडा और होंडा के बीच सहमति पत्र को मंजूरी प्रदान की है.’’{mospagebreak}
मुंजाल ने कहा कि हीरो होंडा ‘लगातार नए माडल पेश करने के साथ ही’ मौजूदा माडलों का उत्पादन जारी रखेगी. हालांकि भविष्य में सभी उत्पाद हीरो समूह और होंडा के बीच नए लाइसेंसिंग समझौते के तहत उतारे जाएंगे.
इस समझौते पर टिप्पणी करते हुए होंडा के प्रबंध निदेशक एवं सीओओ (क्षेत्रीय परिचालन एशिया) फुमिहिको इके ने कहा, ‘‘ग्राहकों को सेवा सुनिश्चित करने के लिए होंडा ने आवश्यक लाइसेंस दिए हैं, ताकि उत्पादन बरकरार रहे और मौजूदा उत्पादों की बिक्री जारी रहे.’’
यह पूछे जाने पर कि सौदा कब तक पूरा होने की उम्मीद है, मुंजाल ने कहा, ‘‘अगले साल कभी भी.’ कंपनी ने कहा कि उसके प्रवर्तकों के अलग होने के साथ हीरो होंडा ब्रांड नाम आने वाले समय में बदल जाएगा. मुंजाल ने कहा कि दोनों कंपनियां अगले कुछ सप्ताह में एक पक्का समझौता करेंगी. हालांकि उन्होंने इस सौदे का मूल्य बताने से इनकार किया.
मुंजाल ने कहा, ‘‘ रायल्टी मौजूदा स्तर या उससे नीचे रहेगी. यह गलत है कि रायल्टी बढ़कर 8 प्रतिशत तक चली जाएगी.’’ वर्ष 2009-10 में कंपनी द्वारा होंडा को औसतन 2.3 प्रतिशत से 3 प्रतिशत तक रायल्टी का भुगतान किया गया. कंपनी विश्वभर में अपने वाहनों का निर्यात भी शुरू करेगी और विनिर्माण की संभावनाएं तलाशेगी.{mospagebreak}
मुंजाल ने कहा, ‘‘हीरो होंडा बाहर जा सकती है और विश्वभर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकती है. अब कंपनी विश्वभर में अपना वितरण नेटवर्क स्थापित करेगी.’’ इसके अलावा, दोपहिया वाहन निर्माता अपनी स्वयं की अनुसंधान एवं विकास क्षमता स्थापित करने और प्रौद्योगिक हासिल करने को स्वतंत्र है.
उन्होंने कहा, ‘‘हीरो होंडा में फिलहाल पहले जैसा कारोबार होगा और निकट भविष्य में जमीनी स्तर पर परिचालन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. दोनों कंपनियों ने धीरे.धीरे परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए एक व्यवस्था की है.’’
हीरो होंडा ने बीते वित्त वर्ष में 46 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री की और भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में इसकी 48 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वर्ष 2004 में हीरो समूह और होंडा ने अपने अनुबंध को और 10 साल के लिए आगे बढ़ाया था. इसका नवीकरण 2014 में होना है.