26 सितंबर 2012 का दिन खबरों के लिहाज से अहम है. जहां एक तरफ महाराष्ट्र के सियासी संकट पर नजर होगी वहीं सूरजकुंड में आज बीजेपी की तीन दिवसीय कार्यकारिणी की शुरुआत हो रही है.
महाराष्ट्र में सियासी संकट
महाराष्ट्र के सियासी संकट पर विचार करने के
लिए आज दोपहर दो बजे एनसीपी की बैठक हो रही है. बैठक में आगे की रणनीति
तैयार की जाएगी. महाराष्ट्र में सियासी तूफान की शुरुआत उपमुख्यमंत्री अजीत
पवार के इस्तीफे से हुई थी. पवार के इस्तीफे के बाद एनसीपी के सभी
मंत्रियों ने उनके सरकारी आवास देवगिरी में उनसे मुलाकात की और फिर पार्टी
के प्रदेश अध्यक्ष मधुर पिचड़ को इस्तीफा सौंप दिया. आज की बैठक में ये तय
किया जाएगा कि सभी मंत्रियों का इस्तीफा आगे बढ़ाया जाए या नहीं.
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक
दिल्ली से सटे सूरजकुंड में आज
से बीजेपी की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की शुरुआत हो रही है. बैठक
में माथापच्ची इस बात को लेकर होगी कि कांग्रेस के आर्थिक सुधार को लेकर
छेड़े नए पैंतरे पर पलटवार कैसे किया जाए. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में
अध्यक्ष के दो लगातार कार्यकाल के प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाएगा. साथ ही,
पार्टी राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पारित कर सरकार को घेरने का ऐजेंडा तय
करेगी.
राहुल गांधी का झारखंड दौरा
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का झारखंड
दौरा आज भी जारी रहेगा. पहले दिन राहुल कांग्रेस के पंचायत प्रतिनिधियों से
मिले. उन्होंने कहा कि अगर गांव के लोग चाहें तो उनकी तकदीर बदल सकती है.
ममता बनर्जी के खिलाफ अदालत की अवमानना केस पर सुनवाई
क्या पश्चिम
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अदालत की अवमानना का केस चलेगा.
आज कोलकाता हाईकोर्ट में इस मसले पर सुनवाई होगी. न्यायपालिका के खिलाफ
कथित टिप्पणी को लेकर कुछ वकीलों ने हाईकोर्ट में ममता के खिलाफ अवमानना
केस चलाने के लिए अर्जी दी थी.
शीला ने बुलाई विधायकों की बैठक
दिल्ली में पानी और बिजली के बिल को
लेकर आज मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने विधायकों की बैठक बुलाई है. बैठक सुबह
ग्यारह बजे शुरू होगी. गौरतलब है कि बिजली की दर बढ़ाने के खिलाफ लोगों
में गहरा रोष है और इसके खिलाफ आंदोलन में अरविंद केजरीवाल भी कूद पड़े
हैं.