scorecardresearch
 

27 अगस्‍त 2012: पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement

6.45 PM: दिल्ली के अक्षरधाम और वसंत कुंज इलाके में भारी बारिश.
6.33 PM: कोयला घोटाले का राजस्‍व कांग्रेस के खाते में गया: बीजेपी
5.47 PM: अरविंद केजरीवाल मंगलवार को भोपाल में देंगे धरना.
4.40 PM:  BJP के पास सबूत है सार्वजनिक करे नहीं तो बयान वापस ले: कांग्रेस
4.18 PM:  सरकार कर सकती है बहुमत दिखाने की कोशिश: सूत्र
3.05 PM:  बीजेपी नेता सुषमा स्‍वराज ने कहा, कोल ब्‍लॉक का मुनाफा कांग्रेस के खाते में.
2.30 PM: BCCI ने द्रविड़ का नाम पद्मभूषण के लिए और गौतम गंभीर का नाम पद्मश्री के लिए पेश किया.
2.04 PM: विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा, राज्‍यसभा कल तक के लिए स्‍थगित.
1.23 PM: श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा, देश को गुमराह कर रहा है विपक्ष.
1.16 PM: किरण बेदी ने कहा, राजनीति के लिए सड़क पर नहीं जाउंगी.
1.10 PM:
बीजेपी ने कहा, सच को छुपा रहे हैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
12.34 PM: राज्‍यसभा में भी पीएम के बयान पर जोरदार हंगामा, कार्रवाई 2 बजे तक स्‍थगित.  
12.10 PM:
लोकसभा में पीएम का बयान, मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद, आरोपों का कोई तथ्‍य नहीं.
12.01 PM: लोकसभा में बीजेपी सांसदों का हंगामा, हंगामे के बीच PM का बयान, हंगामे में कारण लोकसभा में नहीं सुना जा सका पीएम का बयान.
11.25 AM: लोकसभा स्‍पीकर मीरा कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई.
11.15 AM: कोयला आवंटन घोटाले को लेकर संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्रवाई 12 बजे तक स्‍थगित.
11.03 AM: कोयला आवंटन घोटाला: लोकसभा में हंगामा, वेल में आकर बीजेपी सांसदों का हंगामा.
10.40 AM: शिवसेना का NDA से मतभेद से इनकार, बीजेपी के रुख के साथ है शिवसेना.
10.10 AM:
कोयला घोटाले पर सदन की कार्रवाई को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक जारी, एनडीए बैठक टली.
10.05 AM: सदन की कार्यवाही को लेकर एनडीए में मतभेद.
10.00 AM: कोयला घोटाले पर संसद में चर्चा हो: SAD नेता सुखदेव सिंह ढींढसा.
09.59 AM: कोयला घोटाले पर बीजेपी के रुख से अकाली दल असहमत.
09.50 AM: अवमानना मामले में पाक पीएम अशरफ सुप्रीम कोर्ट पेश. कहा कोर्ट का आदेश मानूंगा.
09.20 AM: कोयला घोटाले पर पीएम आज दे सकते हैं बयान: सूत्र.
08.51 AM: दिल्ली: प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन से कूदकर 23 साल की महिला ने जान दी.
08.33 AM: गीतिका खुदकुशी केस: कैप्टन वरुण से पूछताछ करना चाहती है पुलिस, वरुण को गीतिका का दोस्त बताया जा रहा है.
07.39 AM: दिल्ली में बाढ का खतरा बरकरार, हथिनीकुंड डैम से छोडे गए- करीब एक लाख क्यूसेक पानी से बढ़ा यमुना का जलस्तर.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.30 AM: कोयला आवंटन घोटाले पर केजरीवाल के अगले कदम का एलान, मंगलवार को फिर होगा धरना, अब देंगे गिरफ्तारी.
07.28 AM: पाकिस्तान में फिर सियासी संकट, अदालत की अवमानना मामले में पाक प्रधानमंत्री आज होंगे सुप्रीम कोर्ट में पेश.

Advertisement

07.27 AM: डॉन से नेता बने अरुण गवली के खिलाफ मुंबई की मकोका कोर्ट सुनाएगी फैसला, शिवसेना पार्षद की हत्या में पाए गए हैं दोषी.

07.25 AM: कोलगेट घोटाले पर संसद में आज भी हंगामे के आसार,लोकसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, पर पीएम के इस्तीफे पर अड़ी बीजेपी.

Advertisement
Advertisement