मणिपुर के शीर्ष साइकिलिस्टों बिक्रम सिंह और रामेश्वरी देवी सहित 27 सदस्यीय भारतीय साइकिलिंग टीम तीन से 14 अक्तूबर तक यहां होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेगी.
भारतीय साइकिलिंग महासंघ ने आज टीम की घोषणा की. इस टीम में हालांकि मनीटोन सिंह को शामिल नहीं किया गया है जो बीते रविवार को दिल्ली साइक्लोथन रेस में शीर्ष भारतीय रहे थे.
राष्ट्रमंडल खेलों में साइकिलिंग में कुल 48 पदक दांव पर होंगे.
टीम इस प्रकार है:पुरूष:
बिक्रम सिंह, सोमवीर, एचएस प्रिंस, अमृत सिंह, गुरबाज सिंह, राकेश कुमार, राजेन्द्र बिश्नोई, सी राजेश, अतुल कुमार, अमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, सरप्रीत सिंह, संदीप मलिक, विनोद मलिक, दयाल राम, सतवीर, परमजीत, हेतराम.महिला: महिता मोहन, रामेश्वरी देवी, वी रजिनी, सुनीता देवी, पना चौधरी, सयोना, सुचित्रा देवी, हेलेन, रेणु बाला देवी.