दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 27 नए मामले सामने आए हैं जिनमें राम मनोहर लोहिया अस्पताल का एक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) का मामला भी शामिल है. साथ ही स्वाइन फ्लू से एक मौत की भी खबर है. लेकिन सरकार ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.
स्वाइन फ्लू के सभी संदिग्ध मरीजों को सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया और लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.आरएमएल के सीएमओ एस के शर्मा के भी स्वाइन फ्लू के पीड़ित होने की खबर है. उनके साथ एक जूनियर चिकित्सक के स्वाइन फ्लू के चपेट में आने की पुष्टि हुई है.
वैसे डाक्टरों को उम्मीद है कि मौसम में आई गर्मी की वजह से इसके फैलने की रफ्तार कम हो जाएगी. डॉक्टरों का कहना है कि स्वाइन फ्लू के मामले भले ही बढ़ रहे हों. लेकिन इस बार वायरस म्यूटेशन का मामला सामने नहीं आया है. इसलिए ये वायरस खतरनाक नहीं है. वहीं मौसम में बदलाव और गर्मी बढ़ने से स्वाइन फ्लू अपने-आप खत्म हो जाएगा.