scorecardresearch
 

दो पनबिजली परियोजनाओं के लिए 27.23 करोड़ मंजूर

बिहार सरकार ने राज्य में बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए औरंगाबाद जिले में दो मेगावाट की दो पनबिजली परियोजनाओं के लिए बुधवार को 27.23 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की मंजूरी दे दी.

Advertisement
X

बिहार सरकार ने राज्य में बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए औरंगाबाद जिले में दो मेगावाट की दो पनबिजली परियोजनाओं के लिए बुधवार को 27.23 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की मंजूरी दे दी.

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दो मेगावाट की दो जलविद्युत परियोजनाओं के लिए कुल 27. 23 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान कर दी.  नाबार्ड की मदद से औरंगाबाद जिले के सिपहा और डेहरा में दोनों परियोजनाएं 31 मार्च 2014 तक पूरी होंगी.

बैठक के बारे में मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव रविकांत ने बताया कि दोनों परियोजनाएं ग्रामीण बुनियादी संरचना कोष के तहत नाबार्ड की वित्तीय मदद से बिहार राज्य जल विद्युत निगम द्वारा पूरी की जाएंगी. इस परियोजना में 500-500 किलो वाट के चार संयंत्र स्थापित होंगे.

उन्होंने बताया कि एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में सरकार ने 34 मध्य विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय श्रेणी में प्रोन्नत करने की भी अनुमति दे दी. इसके लिए 15.81 करोड रुपये खर्च होंगे. महादलित समुदाय के बच्चों को स्कूल लाने में प्रेरित करने के लिए नियुक्ति टोला सेवकों को मानदेय भुगतान के लिए 12.62 करोड रुपये की मंजूरी की गयी है.

Advertisement
Advertisement