scorecardresearch
 

नाटो के हमले में पाक के 28 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में दो सैन्य चौकियों पर नाटो के हेलीकॉप्टरों और जेट विमानों के हमले में कम से कम 28 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए जिसके बाद पाक सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने अपने सैनिकों को ‘प्रभावी कार्रवाई’ के लिए कमर कसने का निर्देश दिया.

Advertisement
X

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में दो सैन्य चौकियों पर नाटो के हेलीकॉप्टरों और जेट विमानों के हमले में कम से कम 28 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए जिसके बाद पाक सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने अपने सैनिकों को ‘प्रभावी कार्रवाई’ के लिए कमर कसने का निर्देश दिया.

Advertisement

पाकिस्तान प्रशासन ने अफगानिस्तान में मौजूद अंतरराष्ट्रीय सहायता बलों के लिए अपने यहां से होने वाली आपूर्ति को पूरी तरह रोक दिया है. आज का यह हमला पिछले एक दशक में अपनी तरह का पहला इतना भयावह हमला है. पहले से ही अमेरिका और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण संबंध में और खटास पैदा होने की आशंका बढ़ गयी है .

हेलीकॉप्टरों ने देर रात दो बजे मोहमंद कबाइली क्षेत्र में बैजई की सैन्य चौकियों को निशाना बनाया. मारे गए सैन्यकर्मियों में दो अधिकारी..एक मेजर और एक कैप्टन भी शामिल हैं. आज का यह हमला पाकिस्तान में नाटो के अबतक के सबसे घातक हमलों में एक था.

कई अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में 15 सैन्यकर्मी घायल भी हुए हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत अत्यंत गंभीर है.

Advertisement
Advertisement