उत्तर प्रदेश में शीतलहर बनी हुई है और बीते 24 घंटों में दो और लोगों की मौत से प्रदेश में इस वर्ष जाड़े से मरने वालों की संख्या 28 तक पहुंच गयी है.
प्रदेश में घने कोहरे और तेज शीतलहर के कारण आज भी सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और रेल तथा सड़क यातायात में बाधा आयीं, जबकि यहां मिली खबरों में बताया गया है कि प्रतापगढ़ में दो लोगों की ठंड के कारण मौत हो गयी और फतेहपुर में घने कोहरे के कारण हुई एक सड़क दुघर्टना में 12 लोग घायल हो गये हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात गोरखपुर, फैजाबाद, वाराणसी और लखनउ मण्डलों में रात के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी, जबकि न्यूनतम तापमान फतेहगढ़ में 3.9 डिग्री पर दर्ज किया गया है. अगले 48 घंटों में मौसम के मिजाज में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है.