scorecardresearch
 

News Wrap: TMC-BJP समर्थकों में झड़प के बाद लाठीचार्ज, पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

बंगाल के आसनसोल में आज मतदान हो रहा है, यहां पर सुबह-सुबह हिंसा की खबरें हैं. बीजेपी और टीएमसी के समर्थक यहां पर आमने-सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे. आसनसोल लोकसभा की पांडाबेश्वर विधानसभा में ये हिंसा हो रही है.

Advertisement
X
News Wrap: TMC-BJP समर्थकों में झड़प के बाद लाठीचार्ज, पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें
News Wrap: TMC-BJP समर्थकों में झड़प के बाद लाठीचार्ज, पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

Advertisement

बंगाल के आसनसोल में आज मतदान हो रहा है, यहां पर सुबह-सुबह हिंसा की खबरें हैं. बीजेपी और टीएमसी के समर्थक यहां पर आमने-सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे. आसनसोल लोकसभा की पांडाबेश्वर विधानसभा में ये हिंसा हो रही है. पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

1. आसनसोल में BJP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, बाबुल सुप्रियो का हंगामा

आसनसोल में कई ऐसे बूथ हैं जहां पर सेंट्रल फोर्स की तैनाती नहीं हैं. इसमें बूथ नंबर 103, 104, 106 और 107 समेत कई बूथ शामिल हैं. बताया ये भी जा रहा है कि पहले यहां पर सेंट्रल फोर्स तैनात किए गए थे, लेकिन रातो-रात यहां पर महिला पुलिस को ड्यूटी पर लगा दिया गया

2. और खतरनाक हो सकता है चक्रवाती तूफान 'फानी', केरल में तेज बारिश का अलर्ट

चक्रवाती तूफान फानी अगले 12 घंटे में भीषण चक्रवाती तूफान और अगले 24 घंटे में बेहद भीषण चक्रवाती तू्फान में तब्दील हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, पुडुचेरी के साथ-साथ तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की स्थिति 3 मई तक ठीक नहीं होगी. केरल के सुदूर इलाकों में 29 और 30 अप्रैल को तेज बारिश हो सकती है.

Advertisement

3. PAK एयरस्पेस बंद होने से एअर इंडिया को हुआ 300 करोड़ का घाटा

पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद करने से एअर इंडिया को 300 करोड़ का घाटा हुआ है. बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस कई दिनों तक बंद रखा था. इस कारण एअर इंडिया को यूरोप, गल्फ देशों और अमेरिका की फ्लाइट्स को डायवर्ट करके लंबा रूट लेना पड़ा.

4. समाजवादी पार्टी का आरोप, कन्नौज में कई जगह EVM खराब नहीं शुरू हुआ मतदान

समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है कि कन्नौज लोकसभा सीट के छिबरामऊ, बिधूना और सदर समेत कई अन्य विधानसभाओं में ईवीएम काम नहीं कर रहा है. बता दें कि कन्नौज से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं.

5. चीन को झटका, अमेरिका की 200 कंपनियां आएंगी भारत

चुनावी माहौल के बीच भारत के लिए खुशखबरी है. अमेरिका की करीब 200 कंपनियां अपना मैन्युफैक्चरिंग सेंटर चीन से भारत लाने की तैयारी कर रही है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो लोकसभा चुनावों के बाद भारत में अमेरिकी कंपनियां नौकरियों की बहार लेकर आएगी.

Advertisement
Advertisement