FDI मुद्दाः संसद में फिर हंगामा होने के आसार
एफडीआई मुद्दे पर आज संसद में फिर हंगामा होने की उम्मीद है. बीजेपी ने इस मुद्दे पर नियम 184 के तहत चर्चा पर अड़ा हुआ है. संसद के शीतकालीन सत्र में अभी तक एक दिन भी संसद चल नहीं सकी है. 27 नवंबर को संसद आज तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. संसदीय कार्यमंत्री कमल नाथ ने बुधवार को बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की, हालांकि यह बैठक भी सफल नहीं हो सकी.
2जी नीलामीः ईजीओएम की बैठक
2जी नीलामी को मिले ठंडे रिस्पॉन्स के बाद इस पर चर्चा के लिए आज ईजीओएम की बैठक बुलाई गई है. 12 नवंबर को हुई 2जी स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद सरकार की ये पहली ईजीओएम बैठक है. इस बैठक में सरकार स्पेक्ट्रम के दाम पर चर्चा कर सकती है. साथ ही सरकार बचे हुए स्पेक्ट्रम की नीलामी मार्च में करने का भी फैसला ले सकती है.
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र होगा शुरू
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से प्रारम्भ हो रहा है और पांच दिसम्बर तक चलेगा. इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. बिहार विधानसभा सचिवालय से जारी सूचना के मुताबिक शीतकालीन सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण होगा और दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. लोकसभा और राज्यसभा के तर्ज पर इस बार बिहार विधानसभा का लाइव कवरेज किया जाएगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया जाएंगे इंदौर
मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर 3 बजे विमान से इंदौर आएंगे. विधायक तुलसी सिलावट ने बताया इसी दिन शाम 4 बजे वे एमपीसीए की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद 5.40 को प्रेस क्लब, 6.40 से 7.40 तक वे चंद्रेश ठक्कर, रवी भास्कर, कैलाश त्रिवेदी व कन्हैयालाल यादव के निवास पर शोक-संवेदना व्यक्त करने जाएंगे. रात्रि 8 बजे एमपीसीए के प्रशासनिक होल्कर भवन का उद्घाटन करेंगे. रात को दो निजी कार्यक्रमों में शामिल होकर रात्रि विश्राम के बाद सुबह 8.15 को विमान से दिल्ली जाएंगे.
आडवाणी का उज्जैन दौरा
बीजेपी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी आज इंदौर आकर उज्जैन के लिए रवाना होंगे. उज्जैन में शिप्रा-नर्मदा लिंक परियोजना के बहाने सरकार और संगठन ने किसानों को सम्मेलन आयोजित किया है. मालवा में नर्मदा के बहने से होने वाले फायदे किसानों को बताए जाएंगे. पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ ने बताया कि श्री आडवाणी ने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दे दी है. इस दौरान पार्टी के कई बड़े नेता भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.