scorecardresearch
 

2जी मामला: राजा ने कभी नहीं मांगी जमानत

पूर्व संचार मंत्री ए. राजा ने बुधवार को जेल में 9 महीने की अवधि पूरी की लेकिन इतने समय में उन्होंने एक भी बार जमानत पर रिहाई का प्रयास नहीं किया जबकि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में बंद अन्य 13 आरोपियों ने उच्चतम न्यायालय समेत तीनों अदालतों के दरवाजे इस सिलसिले में खटखटाये हैं.

Advertisement
X
ए. राजा
ए. राजा

पूर्व संचार मंत्री ए. राजा ने बुधवार को जेल में 9 महीने की अवधि पूरी की लेकिन इतने समय में उन्होंने एक भी बार जमानत पर रिहाई का प्रयास नहीं किया जबकि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में बंद अन्य 13 आरोपियों ने उच्चतम न्यायालय समेत तीनों अदालतों के दरवाजे इस सिलसिले में खटखटाये हैं.

Advertisement

राजा को सीबीआई ने मामले में सबसे पहले दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था. पेशे से वकील भी रहे राजा ने अभी तक निचली अदालत या दिल्ली उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय में से कहीं भी जमानत अर्जी दाखिल नहीं की है.

वहीं इसके विपरीत उनकी पार्टी सहयोगी व राज्यसभा सदस्य कनिमोझी ने जमानत के लिए सभी अदालतों में गुहार लगाई है और विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओ पी सैनी संभवत: उनकी जमानत पर फैसला कर सकते हैं, जिन्होंने कनिमोझी की जमानत अर्जी पर फैसला 3 नवंबर तक के लिए सुरक्षित रखा है.

कनिमोझी के अलावा राजा के पूर्व निजी सचिव आर के चंदोलिया, पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा की जमानत अर्जियों पर भी फैसला किया जाएगा, जिन्हें राजा के साथ गिरफ्तार किया गया था.

विशेष न्यायाधीश स्वान टेलीकॉम के प्रमोटर शाहिद उस्मान बलवा, कलेंग्नर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार, कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स के निदेशक आसिफ बलवा व राजीव अग्रवाल तथा बॉलीवुड निर्माता करीम मोरानी की जमानत अर्जियों पर भी फैसला सुना सकते हैं.

Advertisement

उच्चतम न्यायालय ने भी कॉरपोरेट जगत के पांच अधिकारियों की जमानत अर्जियों पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है इनमें यूनिटेक लिमिटेड के एमडी संजय चंद्रा, डीबी रियलिटी के एमडी विनोद गोयनका और रिलायंस एडीएजी के शीर्ष अधिकारी गौतम दोषी, सुरेंद्र पिपारा व हरी नायर हैं.

इससे पहले सभी 13 आरोपियों के जमानत आवेदनों को या तो निचली अदालत ने या उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था. कनिमोई और शरद कुमार के मामले में शीर्ष अदालत ने उनसे आरोप तय होने के बाद नये सिरे से जमानत के लिए निचली अदालत से गुहार लगाने को कहा था. सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप 22 अक्तूबर को तय किये गये थे.

Advertisement
Advertisement