scorecardresearch
 

2जी केस: कनिमोझी पर कस सकता है शिकंजा

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सीबीआई के संभवत सोमवार को दाखिल होने वाले दूसरे आरोप पत्र में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की पुत्री कनिमोझी और पत्नी दयालू अम्मल और कई अन्य के नाम हो सकते हैं, जिन्हें कुछ दूरसंचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटन से फायदा पहुंचा.

Advertisement
X

Advertisement

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सीबीआई के संभवत सोमवार को दाखिल होने वाले दूसरे आरोप पत्र में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की पुत्री कनिमोझी और पत्नी दयालू अम्मल और कई अन्य के नाम हो सकते हैं, जिन्हें कुछ दूरसंचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटन से फायदा पहुंचा.

सीबीआई द्वारा सोमवार को दूसरा आरोप पत्र दाखिल किए जाने की संभावना है जिसमें वह कुछ निश्चित दूरसंचार फर्मों को 2जी स्पेक्ट्रम के आबंटन से कथित तौर पर लाभान्वित होने वाले लोगों में कनिमोझी के नाम का जिक्र कर सकती है.

आरोप पत्र में यह ब्यौरा दिया जा सकता है कि कैसे पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, उसके सहयोगी सादिक बच्चा और डीबी रीयल्टी के पूर्व प्रबंध निदेशक शाहिद उस्मान बलवा द्वारा अवैध तरीके से 200 करोड़ रुपये कनिमोझी, दयालू अम्मल और शरद कुमार तक पहुंचाए गए.

Advertisement

सीबीआई ने इससे पहले न्यायालय को बताया था कि 2जी स्पेक्ट्रम से संबंधित 200 करोड़ रुपये बलवा की साझीदारी फर्म से कलईगनार टीवी के पास पहुंचा था जिसमें कनिमोझी के 20 प्रतिशत, दयालू अम्मल के 60 प्रतिशत और शरद कुमार के 20 प्रतिशत शेयर हैं.

Advertisement
Advertisement