2जी विवाद में सरकार की परेशानियां कम होती नहीं दिख रही हैं. सूत्रों की मानें तो वित्त मंत्रालय के नोट को लेकर चिदंबरम ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और अगर मसले को जल्द नहीं सुलझाया गया तो वो इस्तीफा दे सकते हैं.
वो इस बात को लेकर नाखुश हैं कि वित्त मंत्रालय की ओर से जो नोट भेजा गया उसमें उनकी सलाह नहीं ली गई. सूत्र बताते हैं कि चिदंबरम मीडिया को संबोधित करना चाहते थे लेकिन उन्हें सलाह दी गई कि वो कुछ वक्त तक चुप्पी साधें.
सूत्र बताते हैं कि अब चिदंबरम ने कड़ा रुख अख्तिय़ार कर लिया है कि उनका नाम इस विवाद से हटाया जाए. चिदंबरम को लगता है कि नोट की वजह से बीजेपी उन्हें टारगेट कर रही है.