कांग्रेस ने लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी पर आरोप लगाया है कि वह 2जी घोटाले पर विवादास्पद रिपोर्ट को महज कुछ बदलाव के साथ फिर से सदस्यों में बांट कर राजनीति कर रहे हैं और पक्षपातपूर्ण रवैये अपना रहे हैं.
उधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि जोशी के इस कार्रवाई में कुछ भी गलत नहीं है. इसी के साथ समिति में इस रिपोर्ट को लेकर फिर से टकराव के आसार बन गए है. रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदम्बरम की भूमिका पर सवाल खड़े किये गए हैं.
जोशी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए समिति के सदस्य कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने कहा कि यह रिपोर्ट कूड़े में फेंक दिये जाने लायक है. उन्होंने कहा कि पीएसी की पिछली बैठक में टूजी के मामले में यह निर्णय लिया गया था कि इस संबंध में संविधान विशेषज्ञों की राय ली जाएगी.
निरूपम ने कहा कि विशेषज्ञ की राय की प्रति सदस्यों में वितरित किए बगैर, हमारे अध्यक्ष ने उसी रिपोर्ट को बांटना शुरू कर दिया है जो कूड़े में फेंक दिये जाने लायक है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.