scorecardresearch
 

विपक्ष की जेपीसी की मांग सरकार ने की खारिज

सरकार ने सोमवार को टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितताओं की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की विपक्ष की मांग को बेमतलब बताते हुए इसे खारिज कर दिया.

Advertisement
X

सरकार ने सोमवार को टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितताओं की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की विपक्ष की मांग को बेमतलब बताते हुए इसे खारिज कर दिया.

Advertisement

टूजी स्पेक्ट्रम मामले की जेपीसी से जांच कराने की विपक्ष की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के कुछ ही मिनट बाद गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जेपीसी की मांग एकदम बेमतलब है.’’ उन्होंने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट लोक लेखा समिति को भेजी जायेगी. लोक लेखा समिति का अध्यक्ष विपक्ष का कोई नेता होता है और इसमें सभी दलों का प्रतिनिधित्व है.

चिदम्बरम ने कहा कि लोक लेखा समिति को इस मामले को देखने दीजिये. पीएसी में सीएजी की रिपोर्ट पर व्यापक चर्चा होगी. विपक्ष ने टूजी स्पेक्ट्रम मामले की जेपीसी से जांच कराने की मांग को लेकर सोमवार को दोनों सदनें में हंगामा किया, जिसके कारण प्रश्नकाल नहीं चला. संचार मंत्री ए राजा ने रविवार रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
Advertisement