scorecardresearch
 

2जी मामले में फंसे मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर

2जी स्पेक्ट्रम मामले में एक और खुलासे से हड़कंप मचा है. इस बार 4 करोड़ की लेनदेन से घेरे में हैं मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह.

Advertisement
X

Advertisement

2जी स्पेक्ट्रम मामले में एक और खुलासे से हड़कंप मचा है. इस बार 4 करोड़ की लेनदेन से घेरे में हैं मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह.

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में फंसे डीबी रियलटी के प्रोमोटर शाहिद बलवा और कृपाशंकर सिंह के कनेक्शन का पता चला है. अखबार मेल टुडे ने खुलासा किया है कि बलवा की कंपनी डीबी रियलटी ने कृपाशंकर सिंह के बेटे नरेंद्र मोहन सिंह के खाते में चार करोड़ रुपए जमा किए. ये पैसे जनवरी और फरवरी 2009 में नरेंद्र के सांताक्रूज के समता सहकारी बैंक के खाते में डाले गए.

इस रकम में से दो करोड़ रुपये की पहली किश्त 1 जनवरी 2009 को नरेंद्र के खाते में डाली गई. एक करोड़ रुपये की दूसरी किश्त करीब एक महीने बाद दस फरवरी को खाते में डाली गई. वहीं एक करोड़ रुपये की ही तीसरी किश्त फरवरी 2009 में इसी खाते में जमा हुई.

Advertisement

बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरटीआई एक्टिविस्ट संजय तिवारी की याचिका के बाद ईडी, इनकम टैक्स और एंटी करप्शन ब्यूरो को कृपाशंकर सिंह और नरेंद्र मोहन सिंह की जांच के लिए कहा था और चार हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा था.

हालांकि अभी ये नहीं पता चला है कि आखिर इतनी बड़ी रकम नरेंद्र मोहन सिंह के खाते में डीबी रियलटी ने क्यों डाले. नरेंद्र मोहन सिंह से डीबी रियलटी कंपनी को क्या फायदा हुआ इसका भी पता नहीं चला है. कहा जा रहा है कि नरेंद्र के खाते में मुंबई की कई कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने भी समय समय पर पैसे जमा किए हैं.

Advertisement
Advertisement